Stock Market ऊपर, रुपयें में फिर गिरावट, 6 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड संभला
सेंसेक्स 14 अंक निफ्टी 02 अंक बैंकनिफ्टी 123 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.40am)
stock market trading up dollars vs rupees crude price
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 14 अंक निफ्टी 02 अंक बैंकनिफ्टी 123 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे कमजोर खुला है। रुपया 82.53 के मुकाबले 82.64 पर खुला है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 79.99 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 62210.56 के स्तर पर नजर आ रहा था।
CBSE Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से,जल्द जारी होगी डेटशीट,जानें डिटेल्स
CBSE Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से,जल्द जारी होगी डेटशीट,जानें डिटेल्स
वहीं निफ्टी 21.40 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 18518.60 के स्तर पर नजर आ रहा था।
क्रूड की कीमतें (13 दिसंबर 2022)
लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड संभला है। सप्लाई की चिंता से कच्चा तेल करीब 3% उछलकर 78 डॉलर के पार निकला है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली है।
सेंसेक्स 466.79 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 62597.36 के स्तर पर नजर आ रहा था।
वहीं निफ्टी 102.10 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 18599.30 के स्तर पर नजर आ रहा था।
stock market trading up dollars vs rupees crude price
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (13 दिसंबर 2022)
मंगलवार की सुबह ग्लोबल बाजारों से मंगल संकेत मिल रहे है। एशिया में हरियाली आई है। SGX निफ्टी भी हल्का ऊपर कारोबार कर रहा है।
फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिका में शानदार तेजी आई है। डाओ जोंस 500 प्वाइंट से ज्यादा उछला है।
Tuesday Thoughts – मैंने उस सुख की कभी तलाश नहीं की, जिस सुख को जीते हुए मेरी आँखें झुक जाएँ
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (12 दिसंबर 2022)
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार सीमित दायरे में रहा। सेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट बंद हुए। हालांकि आज के कारोबार में निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 51.10 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 62,130.57 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 0.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18497. 15 के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही है।
तेल-गैस, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।