Friday-thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive
ऐसे लोगों से दूर रहें जो आपके मुँह पर तो मीठी-मीठी बातें करते हैं,
लेकिन आपके पीठ पीछे आपको बर्बाद करने की योजना बनाते हैं,
ऐसे लोग उस जहर भरे घड़े के समान होते हैं,
जिसकी ऊपरी सतह दूध से भरी है, लेकिन नीचे जहर हीं जहर भरा हुआ है- चाणक्य
हर व्यक्ति को भविष्य में आने वाली मुसीबतों से निपटने के लिए धन जमा करना चाहिए ,
और जरूरत पड़ने पर धन-दौलत का त्याग करके भी अपनी पत्नी की रक्षा करनी चाहिए.
लेकिन जब आत्मा के रक्षा की बात आए तो उसे धन और पत्नी दोनों को तुच्छ समझना चाहिए- चाणक्य
उस स्थान में निवास नहीं करना चाहिए, जहाँ आपकी ईज्जत न हो,
जहाँ आप जीविका चलाने के लिए धन नहीं कमा सकते हैं,
जहाँ आपका कोई दोस्त नहीं हो और जहाँ आप ज्ञान की बात नहीं सीख सकते हैं- चाणक्य
हमें इज्जतदार घर की कन्या से हीं विवाह करना चाहिए.
किसी बुरे घर की बहुत सुंदर कन्या से कभी विवाह नहीं करना चाहिए.
विवाह हमेशा बराबरी वाले घरों में अच्छा होता है- चाणक्य
यह भी पढ़े:
Saturday Thoughts : जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर,भगवान् का नाम आए…
Friday Thoughts : जीवन की किताबों पर, बेशक नया कवर चढ़ाइये…
Monday Thoughts : जिंदगी मे हम कितने सही और कितने गलत है,
Thursday Thoughts : जीवन एक जादू है, जीवन की सुंदरता हर अगले सेकंड में है…
शुक्रवार सुविचार : जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे तो….
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास
Friday-thoughts-Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive