breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

ताबड़तोड़ एक के बाद तुर्की में दूसरा भूकंप

तुर्की में आये पहले भूकंप से अभी तुर्की संभला ही नहीं था की वहां पर दूसरें भूकंप ने दस्तक दे दी l इस बार आये भूकंप की तीव्रता 7.5 है l 

Second major earthquake in Turkey 1300 people killed so far

 नई दिल्ली (समयधारा) : तुर्की में आये पहले भूकंप से अभी तुर्की संभला ही नहीं था की वहां पर दूसरें भूकंप ने दस्तक दे दी l

इस बार आये भूकंप की तीव्रता 7.5 है l  आज सुबह तुर्की-सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप ने 1300 से ज्यादा लोगों की जानें ले ली। 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

इस भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। आमतौर पर 6 से ज्यादा तीव्रता का जलजला तबाही लाता है।

बड़े झटके के बाद रिक्टर स्केल पर 6 के आसपास की तीव्रता के कम से कम 50 झटके महसूस किए गए हैं।

दक्षिणी और मध्‍य तुर्की में भूकंप के बाद झटके आने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

11 मिनट बाद यहां पर एक और भूकंप आया जिसकी तीव्रता 6.7 बताई जा रही है।

इस भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर दूर उत्‍तर पश्चिम में था। 19 मिनट बाद एक और झटका आया जिसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 5.6 बताई जा रही है।

जर्नलिस्‍ट अयाद कुर्दी ने सीएनएन को बताया है कि कम से कम आठ बेहद तगड़े झटके एक मिनट के अंदर महसूस किए गए हैं।

Second major earthquake in Turkey 1300 people killed so far

इसकी वजह से उनके घर का सारा सामान जमीन पर गिर गया और कई पड़ोसी अपने घरों को छोड़कर चले गए।ऐसे में वहां के मंजर का अंदाजा लगाया जा सकता है।

तुर्की और सीरिया से खौफनाक तस्वीरें आ रही हैं। ऊंची इमारतें जमींदोज हो गई हैं। हर तरफ मलबा बिखरा पड़ा है।

चीखते लोग, बच्चों के शवों को उठाए बदहवास लोग भागते देखे जा रहे हैं। मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स के मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।

तुर्की में सोमवार को 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद जो तस्‍वीरें आ रही हैं, वो काफी डराने वाली हैं।

तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) की सीमा पर आए इस भूकंप ने दोनों देशों में जमकर तबाही मचाई है। अब तक करीब 1300 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की तरफ से बताया गया है कि भूकंप का केंद्र नूरदागी था।

भूकंप की वजह से तुर्की और सीरिया में 641 लोगों की मौत हो गई है।

राहत और बचाव कार्य जारी है लेकिन मलबा इतना है कि बचे हुए लोगों को तलाशने में राहतकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं।

यह भूकंप इतना जोरदार था कि इस झटके साइप्रस, मिस्र, लेबनान, इजरायल, फिलीस्‍तीन और इराक तक में महसूस किए गए थे।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं।

Second major earthquake in Turkey 1300 people killed so far

आंशिक रूप से ढह गई इमारतों के अंदर फंसे लोग व सड़कों पर मौजूद लोग मदद की गुहार लगाते नजर आए।

भूकंप के झटके काहिरा तक महसूस किए गए। इसका केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर गजियांतेप शहर के उत्तर में था।

अतमेह कस्बे के चिकित्सक मुहीब कदौर ने कहा, ‘ हमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है।

हम बेहद दबाव में हैं।’ भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 6.6 की तीव्रता का था।

तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने पहले बताया था कि सात प्रांतों में कम से कम 76 लोग की मौत हुई है,

जबकि 440 लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए सीरियाई सरकारी मीडिया ने बताया कि सोमवार को आए भूकंप से सीरिया सरकार नियंत्रण वाले इलाकों में 237 लोगों की मौत हुई है,

जबकि करीब 630 लोग घायल हुए हैं। विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में कम से कम 47 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Second major earthquake in Turkey 1300 people killed so far

उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के सीरियन सिविल डिफेंस ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को ‘विनाशकारी’ बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं।

सीरियन सिविल डिफेंस ने लोगों से इमारतों से बाहर खुले स्थान पर रहने को कहा है।

सीरिया में भूकंप उत्‍तर-पश्चिमी सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर आया। यहां पर 1.7 मिलियन अविस्‍थापित सीरियाई नागरिक कई कैंप्‍स में रह रहे हैं।

ये कैंप्‍स ऐसे इलाकों में हैं जहां राष्‍ट्रपति बशर अल-असद की सरकार और विद्रोहियों के बीच संघर्ष जारी है।

घायलों का आंकड़ा बाब अल-हवा अस्‍पताल में चल रहा है। यह अस्पताल सीरिया के इदलिब प्रांत में है जिसका बॉर्डर तुर्की से सटा है।

तुर्की और सीरिया के बॉर्डर पर आए इस भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए।

गाजियाटेंप के मेयर दावत गुल ने टि्वटर पर लिखा, ‘भूकंप हमारे शहर में काफी जोरदार था।

साथ ही जनता को सलाह दी कि वो घरों के बाहर इंतजार करें और परेशान न हों। भूकंप के बाद एक गैस पाइपलाइन में जोरदार ब्‍लास्‍ट हुआ है।

दावत ने जनता से अपील की है कि वो डरे नहीं। कारों का प्रयोग न करें और सड़कों पर भीड़ न लगाएं।

साथ फोन को भी बिजी न रखें। तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने भूकंप से प्रभावित लोगों की बेहतरी की कामना की है।

उन्‍होंन ट्विटर पर ‘बेस्‍ट विशेज’ लिखकर सबके सुरक्षित होने की कामना की।

एर्दोगान ने कहा कि भूकंप कई शहरों में महसूस किया गया है। Second major earthquake in Turkey 1300 people killed so far

साथ ही देश की डिजास्‍टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (AFAD) को पीड़‍ितों की मदद के लिए अलर्ट पर रख दिया गया है।

तुर्की में आया भूकंप इतना जोरदार था कि लेबनान, सीरिया, फिलीस्‍तीन, इजरायल और इराक तक में इसका असर देखा गया।

जो वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं, उनमें साफ नजर आ रहा है कि बिल्डिंग्‍स बिल्‍कुल खिलौने की तरह गिर रही हैं और डरे हुए नागरिक जान बचाने के लिए भाग रहे हैं।

राहतकर्मियों की तरफ से मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को तलाशा जा रहा है।

जब से तुर्की में जलजले की खबर आई है, भारत में भी ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग टेंशन में हैं।

कहीं इतना जोरदार भूकंप यहां आ गया तो क्या होगा? क्या हम जिन 30-40 मंजिला फ्लैटों में रहते हैं, वे जोरदार झटके झेल सकते हैं? 

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button