16 फरवरी राशिफल – जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, गुरूवार
Daily Horoscope 6th Feb 2023आज पदोन्नति होगी, सरकारी कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे।
astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope 16th Feb 2023
16 फरवरी राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,गरुवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज पदोन्नति होगी। सरकारी कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे। सामाजिक दृष्टिकोण से आपका मान-सम्मान बढे़गा। आपको शारीरिक और मानसिक सुख अच्छा रहेगा। व्यवसाय या व्यापार में आप उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
आज वक़्त की ज़रूरत यह है कि धैर्य से काम लें और बच्चों को थोड़ी आज़ादी दें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आज आपकी गर्गवाणी के अनुसार सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। दीर्घावधि घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं।
astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope 16th Feb 2023
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
वैचारिक स्तर पर विशालता और मधुरवाणी से आप अन्यजनों को प्रभावित कर सकेंगे ऐसा गणेशजी कहते हैं। वाणी की मधुरता आपको नए संबंध बनाने में भी काम आएगी। आर्थिक आयोजन भी आज आप अच्छी तरह से कर सकेंगे। आजका पूरा दिन आनंद के साथ बीतेगा।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आपका आजका दिन मध्यमफलदायी रहेगा ऐसा गणेशजी कहते है। दिवस के प्रारंभ में आपको शारीरिक तथा मानसिकरुप से स्फूर्ति और आनंद का अनुभव होगा। आपकी सृजनात्मक तथा कलात्मक शक्तियों में वृद्धि हो सकती है।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज के दिन रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है।
astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope 16th Feb 2023
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
घर में आये मेहमानों को भी आदर सत्कार दे। आपके लिए आज का दिन कुटुंब के लिए कुछ करने का है शुभ है और धनदायक भी है। अगर आपके परिवार के किसी सदस्य को किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो आज वो पूरा करने का प्रयास करे। आज धन मिलेगा।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।
astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope 16th Feb 2023
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आपका हमसफर आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज का दिन रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो। आज आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें।
astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope 16th Feb 2023
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)