breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल
Trending

IPL16-Highlights Match-4 SRHvsRR – राजस्थान ने हैदराबाद को धुल चटाई

राजस्थान रॉयल ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया, प्लेयर ऑफ़ द मैच-जोस बटलर

highlights-ipl16-4th-match-SRHvsRR Rajasthan-Royals-beat-Sunrisers Hyderabad-by-72-runs

हैदराबाद (समयधारा) : #आईपीएल2023 (#IPL16) के चौथे मुकाबलें में राजस्थान रॉयल (#RR) ने हैदराबाद (#SRH) को 72 रनों से हराया l 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने टॉस जीता और राजस्थान रॉयल (RR) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया l

राजस्थान ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया l 

जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी l इस तरह से राजस्थान ने 72 रनों से बड़ी जीत दर्ज की l

प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जोस बटलर को उनकी तूफानी पारी के लिए मिला l

IPL16-Highlights Match-3 LSGvsDC- मार्क वुड के पंजे में फंसा दिल्ली, लखनऊ से हारी दिल्ली

https://samaydhara.com/ipl/highlights-ipl16-1st-match-lsgvsdc-lucknow-super-giants-beat-delhi-capitals-by-50-runs/

अंतिम ओवर्स में जम्मू-कश्मीर के दो युवा तेज गेंदबाजों ने ताबड़तोड़ छक्के लगाए, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।

राजस्थान की इस जीत में उसके बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया।

राजस्थान की पारी : 

राजस्थान रॉयल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (54 रन) और यशस्वी जायसवाल (54 रन) के पावरप्ले में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद

कप्तान संजू सैमसन (55 रन) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

बटलर (22 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) और जायसवाल ने भुवनेश्वर कुमार की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाई,

जिसके लिए फजलहक फारूकी और टी नटराजन ने दो दो विकेट झटके जबकि उमरान मलिक को एक विकेट मिला।

IPL16-Highlights Match-2 KKRvsPBKS- कोलकाता के रस्गुल्लें पर भारी पंजाब की लस्सी

IPL16-Highlights Match-2 KKRvsPBKS- कोलकाता के रस्गुल्लें पर भारी पंजाब की लस्सी

कप्तान सैमसन ने फिर अपनी 32 गेंद की पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के जड़े।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पिछले सत्र की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही।

बटलर और जायसवाल (37 गेंद, नौ चौके) ने पावरप्ले में चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी जिससे टीम ने पहले छह ओवर में एक विकेट पर 85 रन बनाये।

इससे राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में पावरप्ले में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया जो पहले 81 रन का था। पावरप्ले में यह किसी भी टीम का ओवरआल छठा सबसे बड़ा स्कोर भी था।

highlights-ipl16-4th-match-SRHvsRR Rajasthan-Royals-beat-Sunrisers Hyderabad-by-72-runs

इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान बटलर ने तीसरे ओवर में भुवनेश्वर पर डीप मिडविकेट पर एक छक्का लगाया और जायसवाल ने दो चौके जड़े जिससे इस ओवर में 17 रन बने।

Highlights IPL16- 1st Match CSKvsGT- ऋतुराज की पारी भी हार से नहीं बचा पायी चेन्नई को

फिर बटलर ने हाथ खोलते हुए वाशिंगटन सुंदर के पहले ही ओवर में मिडविकेट के ऊपर और काऊ कॉर्नर पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिये

जिसमें जायसवाल ने एक गेंद को बैकस्क्वायर लेग पर चौके के लिये भेजा जिससे चौथे ओवर में टीम के खाते में 19 रन का इजाफा हुआ।

पांचवें ओवर में चार चौकों से 17 रन बने। बटलर ने छठे ओवर में फजलहक फारूकी पर चौका जड़कर महज 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

पर इस गेंदबाज की अगली गेंद सीमारेखा के पार कराने के बाद वह बोल्ड हो गये। इससे सनराइजर्स हैदराबाद ने राहत की सांस ली।

पर राजस्थान रॉयल्स की रन गति पर इसका कोई असर नहीं दिखा। जायसवाल का साथ निभाने कप्तान सैमसन क्रीज पर उतरे।

highlights-ipl16-4th-match-SRHvsRR Rajasthan-Royals-beat-Sunrisers Hyderabad-by-72-runs

इससे आठवें ओवर में टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार किया। हालांकि 50 रन बनाने के बाद जायसवाल ज्यादा देर तक नहीं टिक सके
और उन्हें फजलहक फारूकी ने 13वें ओवर में अपना दूसरा शिकार बनाया।

कप्तान सैमसन शुरू से ही तेजी से रन जुटा रहे थे जबकि टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवा रही थी

Highlights INDvAUS – सीरीज के साथ नंबर 1 रैंकिंग से भी फिसला

लेकिन वह 28 गेंद में दो चौके और चार छक्के से अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने जहां कमाल दिखाया

तो वहीं युवा देवदत्त पडीक्कल (02) 15वें ओवर में उमरान मलिक की 149.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली पहली गेंद पर आउट हो गये।
रियान पराग भी जल्द ही पवेलियन पहुंच गये। अंत में शिमरोन हेटमायर (नाबाद 22 रन, 16 गेंद, एक चौका और एक छक्का) ने स्कोर 200 रन के पर पहुंचाया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button