Sunday Motivation- पत्थर तो बहुतों ने फेंके थे, बस निशाना अपनों का सटीक था
छोटी छोटी खुशियाँ ही तो जीने का सहारा बनती हैं, ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती हैं...
Sunday-status-thought-in-hindi good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar
पत्थर तो बहुतों ने फेंके थे
बस निशाना
अपनों का सटीक था
Sunday thoughts – छोटी-छोटी खुशियाँ ही तो जीने का_ सहारा बनती हैं,
छोटी छोटी खुशियाँ
ही तो जीने का
सहारा बनती हैं
ख्वाहिशों का क्या
वो तो
पल पल बदलती हैं
Sunday thoughts:”जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर, भगवान् का नाम आए,
“जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर,
भगवान् का नाम आए,
वो लम्हा भी भक्ति का होता है,
जब इंसान-इंसान के काम आए !!”
Tuesday Motivation – स्थिति को स्वीकार करें और कहें – चलो यह भी ठीक है
यदि ज्यादा मेहनत सें आपके शरीर में थकावट हो रही हैं
तो अवश्य ही आपका कार्य सही राह की और अग्रसर हैं
क्योकि मेहनत करने वाले ही इस दर्द का लाभ ले सकता है
आलसी व्यक्ति इस दर्द सें परे हैं
और ऐसे व्यक्ति का कोई लक्ष्य ही नही होता वे निअर्थ जीवन जीते है।
Sunday-status-thought-in-hindi good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi-inspirational-suvichar
जिंदगी में एक बात तय है,
कि…
तय कुछ भी नहीं है
Sunday Thoughts – अहमियत चाहिए तो हैसियत बनाओ, वरना कोई खैरियत भी नहीं पूछेगा
यह Thoughts भी पढ़े :
Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे
Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..
Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…
Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…