
Manipur-Video-Woman-paraded-naked-husband-Ex-army-soldier-says-I-protected-the- nation-but-could-not-protect-my-wife
नई दिल्ली:हिंसा की आग में मई महीने से सुलग रहे मणिपुर(Manipur Violence)से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है,जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सामूहिक बलात्कार किया गया,यह कुकर्म हजारों की भीड़ ने(Manipur Video-2-women-paraded-naked-raped)किया।
अब इनमें से एक पीड़ित महिला के पति का दर्द झलका है,जोकि असम रेजिमेंट के रिटायर सूबेदार है। उन्होंने कहा है कि मैं अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए श्रीलंका में भी लड़ा,कारगिल में भी लड़ा लेकिन अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर(Manipur-Video-Woman-paraded-naked-husband-Ex-army-soldier-says-I-protected-the- nation-but-could-not-protect-my-wife)सका।
#ManipurBurning#ManipurHorror#ManipurRiots#ManipurCrisis#ManipurIncident
He was in #Srilanka, He was also there in #Kargil, He protected our #nation but he could not protect his wife & fellow citizens in #Manipur 💔💔💔#Kargil #Manipur_Violence #ManipurViralVideo pic.twitter.com/b0wbLvSBCR
— Amgoth Venkatesh Pawar (@a_amgoth) July 21, 2023
मणिपुर(Manipur)दरिंदगी से भरे वीडियो को देखकर पूरा देश स्तब्ध,गुस्से और दर्द में है।
इस वीडियो को चार मई का बताया जा रहा है,जोकि 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ औऱ तब जाकर केंद्र और राज्य सरकार की आंख खुली।
हैवानियत और दरिंदगी का परिचय देते हुए मणिपुर में मैतेई समुदाय के सैंकड़ों आदमियों ने कुकी समुदाय की दो महिलाओं को न केवल निर्वस्त्र किया बल्कि उनके जनांनगों को दबोचते हुए उन्हें खेत में ले गए
और उनका सामूहिक बलात्कार किया,इन पीड़िताओं में से एक का पति भारतीय सेना का पूर्व सैनिक है जो बेहद दर्द और अपमानजनक स्थिति में अपना दर्द बयां कर रहा(Manipur-Video-Woman-paraded-naked-husband-Ex-army-soldier-says-I-protected-the- nation-but-could-not-protect-my-wife)है।
"Women are being treated like toys; My wife was told, take your clothes off or we'll kill you." Chilling account from husband of #ManipurViralVideo Survivor, a Soldier who fought in Kargil. "No one from State Govt has met us", he tells me. Full intvw here: https://t.co/UsOH10XNWD pic.twitter.com/Ai5gUY9RvC
— barkha dutt (@BDUTT) July 21, 2023
पीड़िता के पति ने कहा है कि वह कारगिल में देश की रक्षा तो कर सका लेकिन अपनी पत्नी और साथी ग्रामीणों की रक्षा नहीं कर सका।
उसकी आंखों के सामने उसकी पत्नी और अन्य पड़ोसी महिला को मैतेई समाज के दबंगों ने कपड़े उतारने को मजबूर किया और वह असहाय अपनी पत्नी को सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र होते देखता रहा।
उसने कभी सपने में भी ऐसी कल्पना नहीं की थी कि उसकी आंखों के सामने उसके ही देश में उसकी पत्नी को सरेआम अपमानित किया जाएगा,निर्वस्त्र किया जाएगा।
राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिक अपनी पत्नी को नहीं बचा सकें,यह दर्द उनके साथ जीवनभर(Manipur-Video-Woman-paraded-naked-husband-Ex-army-soldier-says-I-protected-the- nation-but-could-not-protect-my-wife)रहेगा।
why dint the news channels cover this incident before? incident happened two months ago, dint they know about it?? #ManipurViralVideo #media #ManipurVideo #JusticeForManipurVictims pic.twitter.com/DLxoMOJLPb
— Sneha Bukka (@sneha_bukka) July 21, 2023
इस मामले में मुख्य आरोपियों में से अभी तक सिर्फ चार को गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना से पूरा देश गुस्से और शर्म से भर गया है। विश्व पटल पर भी देश का सिर शर्मसार हुआ है।चूंकि हम भारत में महिलाओं को देवी मानने का पाखंड करते है।
मणिपुर की हैवानियत में जिंदा बचे एक पीड़िता के पति ने उस दिन का पूरा वाक्या सुनाया है और कहा है कि मैंने उस दिन जो हुआ,उसकी कल्पना कभी सपने में भी नहीं की थी। मैं श्रीलंका में था,कारगिल में था। सभी जगह मैंने देश की रक्षा की, लेकिन अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर(Manipur-Video-Woman-paraded-naked-husband-Ex-army-soldier-says-I-protected-the- nation-but-could-not-protect-my-wife) सका।
मेरी पत्नी के कपड़े उतारकर उस भीड़ ने जो तांडव किया वो मैं सपने में भी सोच नहीं सकता। उन्होंने बताया कि यह घटना किसी जंगली जानवरों के हमले से भी ज्यादा खतरनाक थी।
मणिपुर की घटना में कुल तीन महिलाओं में से दो महिला को नग्न करके घुमाया गया।
This London protest TOMORROW about the violence in #Manipur has been called by @sfi_uk
Please also sign the statement of protest initiated by Indian feminists: https://t.co/25fAIPG7wr#ManipurViolence #ManipurHorror #ManipurVideo #ManipurViralVideo pic.twitter.com/mzOcGN72L4
— India Labour Solidarity (ILS) (@IndLabSol) July 21, 2023
एफआईआर में इसका जिक्र किया गया है कि तीसरी महिला को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन वह वीडियो में नहीं दिख रही है। भारतीय सेना में सूबेदार पद से रिटायर महिला के पति कारगिल में लड़ाई लड़ चुके(Manipur-Video-Woman-paraded-naked-husband-Ex-army-soldier-says-I-protected-the- nation-but-could-not-protect-my-wife)हैं।
चुराचांदपुर के एक राहत कैंप में उन्होंने टीओआई को बताया इस तबाही में अपनी गरिमा, घर और सारी कमाई और अपना सब कुछ खो दिया।
Jahangir Puri violence:दिल्ली पुलिस ने जहांगीर पुरी दंगा में शामिल 5 आरोपियों पर लगाया NSA
हादसे के बाद डिप्रेशन में है महिला
42 साल की महिला ने कहा कि हम दो महिलाओं को खुले में हजारों पुरुषों के सामने बंदूक के बल पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया।
ऐसा न करने पर उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने हमें नचाया, धक्का-मुक्की की और हमें नग्न करके घुमाया। उनके 65 साल के पति ने कहा कि उनकी पत्नी डिप्रेशन में चली गईं।
हमारे बच्चों की देखभाल के साथ वह सामान्य स्थिति में आने के लिए संघर्ष कर रही है। मैंने युद्ध देखा है, कारगिल में आगे रहकर लड़ाई लड़ी(Manipur-Video-Woman-paraded-naked-husband-Ex-army-soldier-says-I-protected-the- nation-but-could-not-protect-my-wife)है। अब मुझे अपनी जगह युद्ध के मैदान से भी ज्यादा खतरनाक लगती है।
कैसे भीड़ ने मचाया तांडव
रिटायर सैनिक ने कहा कि दो दिनों 3 और 4 मई को हजारों लोगों की भीड़ ने क्षेत्र के नौ गांवों पर हमला किया। उन्होंने घरों और एक चर्च को जला दिया और घरेलू जानवरों को मार डाला।
उन्होंने बताया कि वे 4 मई को हमारे गांव (बी फीनोम) में आए और जैसे ही उन्होंने घरों को जलाना शुरू किया। सभी ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग गए।
मेरी पत्नी मुझसे बिछड़ गई और वह और चार अन्य ग्रामीण जंगल में एक पेड़ के पीछे छिप गए।
कुछ हमलावर जो हमारी बकरियों, सूअरों और मुर्गियों का पीछा कर रहे थे, वे भी जंगल में घुस गए और उन्होंने मेरी पत्नी को अन्य लोगों के साथ वहां छिपा हुआ पाया।
West Bengal:ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी का हिंसक हल्लाबोल,पुलिस की गाड़ी फूंकी,लाठी चार्ज,मचा बवाल