जवान रहने के लिए यह बंदा हर दिन खर्च करता है-500000
न की शादी-न कोई अफेयर, बस करनी है अपनी उम्र रिवर्सल, एक दिन की 111 गोलियाँ और कई तरह के पीने वाली दवाईयां,
Bryan-Johnson The-Millionaire Spends-rs-5-lakh-every-day-for-age-reversal
नईं दिल्ली (समयधारा) : दुनिया में कई तरह के लोग मौजूद है और सबके अपने-अपने शौक है l
कोई शादी करके खुश है तो कोई नहीं करके, कोई एकदम सिंपल तरीके से अपनी लाइफ को जी रहा है तो कोई तमाम ऐशोआराम से l
किसे पूरी दुनिया की फ़िक्र है तो किसे किसी की भी नहीं l पर आज हम बात कर रहे है एक ऐसे अरबपति शख्स की जिसकी दुनिया ही अलग है l
न की शादी-न कोई अफेयर, बस करनी है अपनी उम्र रिवर्सल, एक दिन की 111 गोलियाँ और कई तरह के पीने वाली दवाईयां,
इस देश में बाल काटने के देने होते है 5300 रुपये
इस देश में बाल काटने के देने होते है 5300 रुपये
जी हाँ Bryan Johnson दूसरे अरबपतियों की तरह पार्टियां करने और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने में विश्वास नहीं रखते।
इसके बदले में वो अपनी उम्र को रिवर्स करने पर करोड़ों खर्च करते हैं। उनकी डेली रूटीन किसी साइंस फिक्शन से कम नहीं है।
TIME मैग्जीन मे हाल ही में उनकी इस अनोखी लाइफ को लोगों तक पहुंचाया। उनकी डेली रूटीन के जरिए वो कैसे अपनी उम्र को रिवर्स (Age Reverse) कर रहे हैं
क्या आपको पता है विश्व में सबसे ज्यादा कौन से नाम रखे जाते है..?
क्या आपको पता है विश्व में सबसे ज्यादा कौन से नाम रखे जाते है..?
चलिए अब जानते हैं इनके बारें में :-
46 साल के Bryan Johnson का दिन शुरू होता है सूरज के उगने से भी पहले सुबह 4.53 बजे।
उनके बेडरूम में किसी भी तरह की डिस्ट्रैक्शन, शोर, काम और ना पढ़ाई से जुड़ी चीजें हैं। वहां सिर्फ सोने के हिसाब से सारे इंतजाम किए गए हैं।
उनके इस चैंबर में दो अजीब चीजें हैं पहली कॉलैजन ग्रोथ के लिए बनाई गई लेजर फेस शिल्ड और दूसरा रात के दौरान होने वाली उनकी इरेक्शन को मापने वाला जिवाइस।
क्या..? 1-kg चायपत्ती की कीमत 9 करोड़ रुपये..!! चौक गए न आप
Bryan-Johnson The-Millionaire Spends-rs-5-lakh-every-day-for-age-reversal
इस डिवाइस से उनकी सेक्शुअल और कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ का पता चलता है।
सुबह उठने के बाद जॉनसन बैट्री हेल्थ चेकअप के लिए जाते हैं जिसमें वो अपना वजन मापते हैं।
बॉडी मास इंडेक्स से लेकर हाइड्रेशन लेवल तक चेक किया जाता है।
इसके बाद वो एक लाइट थेरेपी लैंप की मदद से अपनी सरकाडियन रिदम रिसेट करते हैं और अपने इनर इयर टेंपरेचर को चेक करते हैं।
जॉनसन के किचन काउंटर पर उनके डेली सप्लिमेंट्स रखे होते हैं। इसमें दिन की 111 पिल्स और कई तरह के ड्रॉप्स शामिल हैं।
Delhi: रोटी, कपड़ा,पैसा नहीं…इस मुंडे को गर्लफ्रेंड चाहिए दान में !,देखें Video
इसके बाद वो अपरने होम जिम में जमकर वर्कआउट करते हैं। उनके जिम में जंगल के वॉलपेपर्स लगाए गए हैं।
वो अपने लेग वर्कआउट में 800lbs लेग प्रेस तक करते हैं। उनकी जिम रूटीन में वेट, प्लांक और स्ट्रैच शामिल हैं।
वो हफ्ते में सातों दिन वर्कआउट करते हैं। उनके VO2 max के मेजरमेंट इस उम्र में भी हुबहू एक 18 साल के लड़के की तरह आते हैं।
Bryan-Johnson The-Millionaire Spends-rs-5-lakh-every-day-for-age-reversal
जॉनसन अपने खाने में सब्जियों और दालों का एकसाथ मैश कर खाते हैं। वो अपने खाने को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में ना बांटकर मील 1 और मील 2 की फॉर्म लेते हैं।
जानना चाहते है कैसी है आपकी पर्सनैलिटी? ये तस्वीर खोलेंगी राज…
यूटाह की मॉरमोन कम्युनिटी से संबंध रखने वाले ब्रायन जॉनसन ने डिप्रेशन से ठीक होने के लिए अपनी पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन का तरीका अपनाया था।
फाइनेंशियल सक्सेस मिलने के बाद उन्होंने टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखा और AI जैसी कंपनियों के साथ-साथ हेल्थकेयर को बेहतर करने वाली मशीन लर्निंग पर भी पैसा लगाया।
उनका अपना वेंचर Kernel ब्रेन एक्टिविटी मापने वाली न्यूरोटेक्नोलॉजी पर फोकस करता है।
इस तकनीक की मदद से कॉग्नेटिव इंपेयरमेंट और किसी की दिमागी उम्र को भी मेजर किया जा सकता है।
वर्तमान में वो सिंगल हैं, कहते हैं कि उनकी सख्त डेली रूटीन की वजह से वो किसी को डेट नहीं कर सकते हैं।
जल्दी डिनर कर लेना और स्मॉल टॉक के लिए वक्त भी ना होना। अभी उनका सारा ध्यान एज रिवर्सल की ओर है।
गधे से नहीं गधी से मिले इस शख्स को 17 लाख के आर्डर, नौकरी को मारी लात
उनका 18 साल के बेटा उन्हें लंबे समय से ब्लड प्लाज्मा डोनेट कर रहा था लेकिन अब ये प्रोसिजर बंद कर दिया गया है।
Bryan-Johnson The-Millionaire Spends-rs-5-lakh-every-day-for-age-reversal
जॉनसन के मुताबिक इस तकनीक का कोई पॉजिटिव इंपैक्ट नहीं देखने को मिला।
वो हर साल 2 मिलियन डॉलर अपने एज रिवर्सल प्रोसिजर पर लगाते हैं। उनकी नेट वर्थ 400 मिलियन डॉलर है।
(इनपुट मनी कण्ट्रोल से भी)
बाप रे बाप..! आधे से ज्यादा लोग रोजाना नहीं बदलते अंडरगारमेंट्स