breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

Live Stock Market – शेयर बाजार में गिरावट का रुख

सेंसेक्स 321 अंक निफ्टी 84 अंक बैंक निफ्टी 319 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

live-stock-market-today-oct-13-updates-in-hindi-bse-nse-sensex-nifty-latest-news-infosys-hcl-tech-irb-infra-sjvn-share-price

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 321 अंक निफ्टी 84 अंक बैंक निफ्टी 319 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है।

सेंसेक्स 349.04 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 66,053.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 88.90 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 19705.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ICC World Cup INDvsAFG – रो’हिट’ की रिकॉर्ड तोड़ पारी से भारत ने आसानी से अफगानिस्तान को हराया

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 310.38 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 66,065.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 140.85 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 19529.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

सितंबर महीने में अमेरिका में CPI महंगाई दर 3.7% पर रही। बाजार को CPI दर 3.6% रहने की उम्मीद थी।

सितंबर महीने में यहा कोर महंगाई दर 4.3% से गिरकर 4.1% पर रही। Goldmna Sachs ने कहा है कि अमेरिका में दरें बढ़ने की उम्मीद नहीं है।

मौजूदा नीति पर फेड कायम रह सकता है। ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी आई है।

गिफ्ट निफ्टी करीब 150 प्वाइंट नीचे आया है। सालाना आधार पर रिटेल महंगाई में बढ़त के बाद अमेरिकी बाजार फिसले है। डाओ जोंस 174 प्वाइंट गिरा है.

live-stock-market-today-oct-13-updates-in-hindi-bse-nse-sensex-nifty-latest-news-infosys-hcl-tech-irb-infra-sjvn-share-price

Live Israel Hamas War – इजराइल के भीतर सेकड़ों आतंकी ढेर, अब तक 3000 लोगों की मौत

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

12 अक्टूबर को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। भारी वोलैटिलिटी के बीच निफ्टी 19800 के नीचे बंद हुआ था।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 64.66 अंक या 0.10 फीसदी गिरकर 66408.39 पर और निफ्टी 17.30 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 19794 पर बंद हुआ है।

आज लगभग 2086 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 1459 शेयर गिरे हैं। जबकि 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button