breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराशिफललाइफस्टाइल
Trending

2 नवंबर 2023 राशिफल : इस राशि के जातको के लिए समय अनुकूल नहीं

Horoscope 2nd November 2023: जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,गुरुवार

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-november-2023-starsigns-zodiacsigns

2 नवंबर 2023 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन,गुरुवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज के दिन वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आपके परिवार खासकर आपकी पत्नी से मनमुटाव वाला होगा l आप अपने पुराने कामों को नया करने में अपना सारा समय लगा देंगे l परिणामतह आप इसमें काफी व्यस्त हो जायेंगे l अपने काम मई ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

इस राशि के जातको के लिए समय अनुकूल नहीं चल  रहा है l काल-सर्प जैसे दोष होने की वजह से इन-राशि वाले जातकों पर  संकट के बादल मंडराते रहेंगे l पर घबराने  की बात नहीं है l सारे कष्टों का उपाय होता है l प्रॉब्लम बिना सलूशन के नहीं आती l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l 

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-november-2023-starsigns-zodiacsigns

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज आर्थिक मौर्चें से लेकर पारिवारिक कलह वाद-विवाद आदि का कारण बनेगा l आप समझ ही नहीं पायेंगे के आप के साथ हो क्या रहा है l थोड़ा सा कष्ट होगा l आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा l दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l चाहे व जीविका चलाने के लिए जो आप काम कर रहे हो,या फिर घर-परिवार l सब तरफ आपके नाम का डंका बजेगा l सब तरफ आपकी ही तारीफ़ होगी l पर घमंड न करें l यही घमंड आपके सारे किये कराये पर पाने फेर सकता है l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होगा l

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l जहा चाह होती है वहा राह होती है l शायद यही बड़ी वजह है आपके लिए सब आसानी से हो रहा है l आपकी मजबूत इच्छा सकती आपके लिए काफी लाभदायक है lशायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है lआपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-november-2023-starsigns-zodiacsigns

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l  ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कारक होंगी l आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l परिवार के लिए यह समय सबसे उत्तम है l नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आप अपनी पहचान में निखार लायेंगे l कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l अपने नाम को और अधिक सार्थक व अच्छा करना है तो अपने आप पर,अपने क्रोध पर कंट्रोल करें l 

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-november-2023-starsigns-zodiacsigns

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l कुछ दूर सगे संबधियों के यहाँ आना जाना भी हो सकता है l अपनी सेहत का ध्यान रखें l अनावश्यक खर्चों से बचें l छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l सही समय आने का कुछ लोग इंतजार करते है और कुछ लोग उसे लेकर आते है l आपको भी अब इंतजार नहीं करना है l सही समय के इंतजार में वक्त निकला जा रहा है l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

अचानक ही खुशिया आप पर मेहरबान हो गयी है l आज का दिन आप अपने पुराने कामों को नया करने में अपना सारा समय लगा देंगे l परिणामतह आप इसमें काफी व्यस्त हो जायेंगे l आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। 

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-november-2023-starsigns-zodiacsigns

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

 

 

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope-2nd-november-2023-starsigns-zodiacsigns

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button