Share Market Live-कल की गिरावट से उबरा बाजार
शेयर बाजार में उतार-चढाव जारी, सेंसेक्स 12 अंक निफ्टी 8 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 30 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
Share Market Live News Updates In Hindi Share-Bazar Stock-Market
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 12 अंक निफ्टी 8 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 30 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 15.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 64,927.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19,412.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
चीन के कमजोर आर्थिक आकंड़ों से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा है जबकि कल कच्चा तेल 4% से ज्यादा गिरा था।
वहीं ब्रेंट का भाव 82 डॉलर के नीचे फिसला है जबकि WTI का भाव 77 डॉलर के नीचे फिसला है।
बता दें कि अमेरिका में इन्वेंटरी बढ़ने से कच्चे तेल के भाव गिरे है। चीन के कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है।
वहीं चीन का एक्सपोर्ट 6 महीनों से गिर रहा है । बाजार को चीन में मांग गिरने की आशंका है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 174.09 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 65,116.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Share Market Live News Updates In Hindi Share-Bazar Stock-Market
वहीं निफ्टी 177.80 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 19,584.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 27.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 32,329.39 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.33 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.42 फीसदी चढ़कर 16,755.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 17,732.58 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 3,058.37 के स्तर पर दिख रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
07 नवंबर को बाजार भारी वोलैटिलिटी के बीच सपाट बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 16.29 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 64,942.40 पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी 5.10 अंक या 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 19,406.70 पर बंद हुआ।
आज के कारोबारी सत्र में लगभग 1878 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है।
जबकि 1616 शेयरों में गिरावट हुई है। जबकि 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Share Market Live News Updates In Hindi Share-Bazar Stock-Market