27 लोगों की मौत, बेमौसम बारिश से कई राज्यों में आई आफत
देश भर में इंद्र देवता का कहर, गुजरात में हालात सबसे ज्यादा ख़राब, जानें अगले 24 से 48 घंटो में मौसम
Unseasonable Rain In India Along With Gujarat Maharashtra 27 People Died IMD Alert
गुजरात/महाराष्ट्र/ मुंबई/राजस्थान/ दिल्ली (समयधारा) : देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश ने आफतों का अंबार खड़ा कर दिया है l
सबसे ज्यादा नुकसान प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में हुआ है l जहाँ करीब 27 लोग की मौत हो गयी है l
भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 28 से 29 तारीख (आज और कल) तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
आइये जानते है आने वाले 48 घंटो में क्या होगा मौसम का हाल वही किस राज्य में कितना हुआ है नुकसानl
अब Alia Bhatt का डीपफेक वीडियो वायरल,रश्मिका मंदाना,काजोल के बाद आलिया नई शिकार
अब Alia Bhatt का डीपफेक वीडियो वायरल,रश्मिका मंदाना,काजोल के बाद आलिया नई शिकार
गुजरात :
गुजरात के विभिन्न हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई है।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के एक अधिकारी के अनुसार,
गुजरात के विभिन्न हिस्सों में वर्षाजनित हादसों में अब तक 27 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है।
इन सभी लोगों की मौत बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से हुई।
एसईओसी अधिकारी ने बताया कि दाहोद जिले में चार, भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
शाह ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है।
Unseasonable Rain In India Along With Gujarat Maharashtra 27 People Died IMD Alert
इस त्रासदी में अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों को जो अपूरणीय क्षति हुई, उसके लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
गुजरात में रविवार को तूफान और बेमौसम बारिश हुई। इस दौरान कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं।
हालांकि अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 17 बताई जा रही है।
Tuesday Thoughts:हजारों प्रयासों के बावजूद भी असफलता मिलने का मतलब है…
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गुजरात की 251 तालुकाओं में से 227 में रविवार सुबह 6 बजे से 10 घंटों के अंदर 50 मिलीमीटर तक बारिश हुई।
इससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसलों को नुकसान हुआ।
अहमदाबाद शहर में सुबह दो घंटे में 15 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर में शाम को अधिक बारिश हुई।
इससे वीकेंड में लोग घरों में ही रहे। राजकोट में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जहां स्थानीय लोगों को बेमौसम बारिश का आनंद लेते देखा गया।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश से फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी जिले में फैक्टरियां बंद किए जाने से सिरेमिक उद्योग भी प्रभावित हुआ।
महाराष्ट्र्र/ मुंबई :
महाराष्ट्र में इस साल पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। इसके चलते किसान पहले से ही संकट में है।
IPL Auction बड़ी खबर : गुजरात से फिर मुंबई के हुए हार्दिक, शुभमन होंगे GT के नए कप्तान
इस बीच नवंबर महीने में बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain In Maharashtra) ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
इस बीच राज्य में एक बार फिर बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है।
वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश का यह सिलसिला अभी दो दिन तक जारी रहेगा।
विदर्भ के अधिकांश जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। चना, अरहर, सोयाबीन, कपास, गेहूं समेत कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
नागपुर क्षेत्रीय मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बेमौसम बारिश का यह सिलसिला अगले 2 दिनों तक जारी रहने वाला है।
इसके चलते राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिक जानकारी के मुताबिक बेमौसम बारिश से 890 गांवों के 67 हजार 866 किसान प्रभावित हुए हैं।
BiggBoss 17 Nomination-मास्टर माइंड सहित 8 सदस्य हुए है नॉमिनेट…
जिला प्रशासन की ओर से 32 हजार 832 हेक्टेयर फसल क्षति का प्रारंभिक अनुमान लगाया गया है।
10 हजार 408 हेक्टेयर में प्याज और 6 हजार 729 हेक्टेयर में चावल शामिल है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार आधी रात से अमरावती समेत अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल जिलों में लगातार बारिश हुई।
तूफानी हवाओं से कई जगहों पर मामूली नुकसान हुआ।
मालदीव से लेकर उत्तरी महाराष्ट्र तक हवा की निचली परत में निम्न दबाव का एक ट्रफ बना हुआ है।
इसके चलते 26 नवंबर को मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी चक्रवात के उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी भारत (पश्चिमी तट) को प्रभावित करने की संभावना जताई थी।
Happy Guru Nanak Jayanti 2023:आज गुरु नानक जयंती पर 554वें प्रकाश पर्व की भेजें शुभकामनाएं
इसके परिणामस्वरूप हवा की ऊपरी परत में बंगाल की खाड़ी से और निचली परत में पश्चिम से भाप युक्त हवाएं चलने की संभावना थी।
इन हवाओं के कारण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा में 25 से 27 नवंबर तक और मराठवाड़ा में 25 से 28 नवंबर तक कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली :
दिल्ली में सोमवार शाम गरज के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। इससे वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार आया।
उधर, राजधानी दिल्ली में बारिश होने और बिजली चमकने के कारण सोमवार को कम से कम 16 उड़ानों को दिल्ली से जयपुर, लखनऊ, अमृतसर और अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डायवर्ट की गई 16 उड़ानों में से 10 को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद के लिए रीरूट किया गया।
Highlights INDvsAUS 2nd T20-यशस्वी का यश प्रसिद्ध-बिश्नोई का वार,ऑस्ट्रेलिया की एक और हार
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक विस्तारा की एक फ्लाइट गुवाहाटी से दिल्ली आ रही थी जिसे खराब मौसम और दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक बढ़ने के कारण जयपुर डायवर्ट किया गया।
Unseasonable Rain In India Along With Gujarat Maharashtra 27 People Died IMD Alert
विस्तारा की एक और फ्लाइट UK 778 कोलकाता से दिल्ली आ रही थी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक बढ़ने के कारण लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। कई लोगों ने सोशल मीडिया एक्स पर फ्लाइट को लेकर शिकायतें भी की हैं।
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सोमवार को मौसम (Faridabad Weather Forecast) का मिजाज कुछ बदला हुआ दिखाई दिया।
सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाए रहे, जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली।
वहीं, हथीन में हल्की बूंदाबांदी से फसलों को लाभ पहुंचने की संभावना है।
फरीदाबाद में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ था। सुबह शाम की ठंड के साथ दिन में धूप निकल रही थी।
IPL Retention 2024-जानें सभी 10 टीमों की रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
रविवार से हल्की हवा चलने का सिलसिला शुरू हुआ, जो सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।
दोपहर के समय कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन शाम को फिर से बादल छा गए। धूप न निकलने के कारण दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली।
Unseasonable Rain In India Along With Gujarat Maharashtra 27 People Died IMD Alert
राजस्थान :
राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather) को लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में गिरते तापमान के बीच बारिश और ओले भी गिरते हुए नजर आ रहे हैं।
जिसके चलते देर रात भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होती हुई नजर आई।
इसी के साथ 30 से 50Kmph की रफ्तार से हवाएं भी चली और आकाशीय बिजली की गरज कई शहरों में सुनाई दी।
https://samaydhara.com/india-news-hindi/wedding-season-38-lakh-wedding-4-lakh-crore-plus-business/
मौसम विभाग ने 27,28,29 नवंबर को तीनों दिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय रहने की चेतावनी दी थी,
जिसके चलते कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश होती हुई नजर आई।
आज मंगलवार को भी प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में सुबह से बादल छाएं हुए हैं।
हालांकि, पूर्वी राजस्थान इस दौरान शुष्क बना रहा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य में आज भी कई जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
ऐसे में अगर घर से निकल रहे तो मौसम की स्थिति को देखते हुए जरूरी तैयारी करके रखें।
देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। छत्तीसगढ़ में भी अब ठंड का असर दिखने लगा है।
सोमवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के पहले सप्ताह से राज्य के कई इलाकों में ठंड का असर दिखाई देने लगेगा।
मौसम में आए बदलाव के कारण अब राजधानी रायपुर में सुबह-शाह ठंड होने लगी है। वहीं, सरगुजा इलाके में ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में राज्य के बस्तर और सरगुजा इलाके में बारिश की संभावना है।
बारिश की संभावना को देखते हुए सीएम ने भी धान खरीदी केन्द्रों को निर्देश दिए हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा- प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टरों को खरीदी केंद्रों में धान का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने को कहा है।
Unseasonable Rain In India Along With Gujarat Maharashtra 27 People Died IMD Alert