breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल

Thoughts-हर कोई कहता है, दोस्त स्वर्ग में बनते हैं..

और वे आपको धरती पर मिलते हैं; लेकिन सच्चाई यह है, हम पृथ्वी पर मित्र बनाते हैं और वे हमारे जीवन को स्वर्ग बनाते हैं!

Sunday-Motivational-thoughts-Inspirational-Suvichar-good-morning-quotes-motivation-quote-in-hindi

हर कोई कहता है,
दोस्त स्वर्ग में बनते हैं, और वे आपको धरती पर मिलते हैं;

लेकिन सच्चाई यह है,
हम पृथ्वी पर मित्र बनाते हैं और वे हमारे जीवन को स्वर्ग बनाते हैं!

Everybody says,
Friends are Made in Heaven and they Meet you on Earth;
but the Truth is,
We Make Friends on Earth n they Make Our Lives a Heaven

Sunday Thoughts – किसी उद्देश्य के लिए काम करें

किसी उद्देश्य के लिए काम करें

वाहवाही के लिए नहीं

जीवन जियो जीने के लिए 

प्रभावित करने के लिए नहीं 

अपनी उपस्थित का एहसास मत कराओ 

अपनी अनुपस्थिति का एहसास कराओ 

Sunday Thoughts: अगर किसी ने धोखा दिया है, और माफी मांग रहा है

कभी ऐसे व्यक्ति पर विश्वास मत करिये जिसे वो चाहिए जो आपके पास है।

दोस्त हो या नहीं , जलन एक सशक्त भावना है।

Monday Thoughts: कभी हारने का इरादा हो तो,उन लोगों….

पैसे से आप सब कुछ खरीद सकते है,
लेकिन विश्वास और ईमानदारी नहीं।

Tuesday Thoughts:किसी ने क्या खूब कहा है, ज़िन्दगी के सिर्फ दो दिन है…

आपको किसी न किसी चीज में विश्ववास करना ही होगा —अपने गट्स में,

अपनी डेस्टिनी में, अपनी जिंदगी या फिर अपने कर्म में

Wednesday Thoughts-बहुत बड़ा फ़र्क़ है “अहंकार और संस्कार में”

अगर किसी ने धोखा दिया है,
और माफी मांग रहा है,
तो उसे माफ तो कर देना,
पर दोबारा विश्वास कभी मत करना।

Saturday Thoughts: कर्म का एक प्राकृतिक नियम है….

Sunday-Motivational-thoughts-Inspirational-Suvichar-good-morning-quotes-motivation-quote-in-hindi

Show More

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button