breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

बड़ा फेरबदल:प्रियंका गांधी को UP प्रभारी पद से किया गया मुक्त; छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट का बढ़ा कद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कांग्रेस संगठन में बड़े-बड़े बदलाव किए।जिनमें प्रियंका गांधी से यूपी का प्रभार वापस ले लिया गया और सचिन पायलट के हाथ में छत्तीसगढ़ की कमान सौंप दी (Priyanka-Gandhi-removed-from-the-post-of-UP in-charge-Sachin-Pilot-key-role-in- Chhattisgarh)गई।

Priyanka-Gandhi-removed-from-the-post-of-UP in-charge-Sachin-Pilot-key-role-in- Chhattisgarh

नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Elections 2024)से पहले पार्टी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से,कांग्रेस(Congress)पार्टी ने 23 दिसंबर को प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi)वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी(AICC) प्रभारी के पद से मुक्त कर(Priyanka-Gandhi-removed-from-the-post-of-UP in-charge)दिया।

इसके अलावा कांग्रेस ने सचिन पायलट(Sachin Pilot)को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी और रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का एआईसीसी प्रभारी भी नियुक्त किया(Sachin-Pilot-key-role-in- Chhattisgarh)है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कांग्रेस संगठन में बड़े-बड़े बदलाव किए।

जिनमें प्रियंका गांधी से यूपी का प्रभार वापस ले लिया गया और सचिन पायलट के हाथ में छत्तीसगढ़ की कमान सौंप दी (Priyanka-Gandhi-removed-from-the-post-of-UP in-charge-Sachin-Pilot-key-role-in- Chhattisgarh)गई।

84%लोगों की आमदनी घटी,दो भारत बनें,एक अमीरों का और एक गरीबों का:राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मुकुल वासनिक(Mukul Wasnik)को गुजरात राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

रणदीप सिंह सुरजेवाला(Randeep Singh Surjewala)कर्नाटक की जिम्मेदारी संभालेंगे और दीपक बाबरिया दिल्ली और हरियाणा की जिम्मेदारी संभालेंगे। उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी ने अविनाश पांडे को प्रभारी नियुक्त किया है.

कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि जीए मीर प्रभारी के रूप में झारखंड और पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दीपा दासमुंशी को केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

अन्य लोगों के अलावा, पार्टी ने बताया कि वरिष्ठ नेता जयराम रमेश संचार के प्रभारी होंगे, केसी वेणुगोपाल संगठनों के प्रमुख होंगे, और गुरगीप सिंह सप्पल प्रशासन की देखभाल करेंगे।

नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव,कल सैफ़ई में होगा अंतिम संस्कार

अन्य राज्यों के लिए, पार्टी ने रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र प्रभारी, मोहन प्रकाश को बिहार और डॉ. चेल्लाकुमार को मेघालय, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लिए प्रभारी नियुक्त(Priyanka-Gandhi-removed-from-the-post-of-UP in-charge-Sachin-Pilot-key-role-in- Chhattisgarh)किया।

साथ ही डॉ अजॉय कुमार ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के प्रभारी होंगे. भरतसिंह सोलंकी जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी संभालेंगे, राजीव शुक्ला हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के प्रभारी होंगे, सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी होंगे, देवेंद्र यादव पंजाब के लिए, माणिकराव ठाकरे गोवा, दमन और दीव और दादर और नगर हवेली के प्रभारी होंगे।

त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर और नागालैंड के लिए, कांग्रेस ने गिरीश चिदंकर को प्रभारी नियुक्त किया, जबकि मणिकन टैगोर आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार की देखभाल करेंगे।

 

 

Bigg Boss की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के PA को सुनाई खरी-खोटी,गंभीर आरोप लगा जारी किया ये Video

 

 

 

 

 

 

 

Priyanka-Gandhi-removed-from-the-post-of-UP in-charge-Sachin-Pilot-key-role-in- Chhattisgarh

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button