Stock Market Updates-बाजार में तूफानी तेजी,निवेशकों की बल्ले-बल्ले
सेंसेक्स 847 अंक निफ्टी 247 बैंकनिफ्टी 272 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
Stock Market Updates In Hindi Share-Market Close At Record High
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 847 अंक निफ्टी 247 बैंकनिफ्टी 272 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
बाजार नए शिखर पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT इंडेक्स में 42 महीने की बड़ी इंट्राडे तेजी देखने को मिली।
रियल्टी, PSU बैंक से जुड़े शेयरों में उछाल देखने को मिला।
निफ्टी के टॉप गेनर Infosys, ONGC, Tech Mahindra, LTIMindtree और TCS
निफ्टी के टॉप लूजर Cipla, Apollo Hospitals, HDFC Life, UltraTech Cement और Bajaj Finserv
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 847.27 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 72,568.45 के स्तर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 247.35 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 21894.55 के स्तर बंद हुआ।
ऑटो और हेल्थकेयर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
आईटी इंडेक्स आज 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ । जबकि रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
Stock Market Updates In Hindi Share-Market Close At Record High
वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 325.96 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 72,070.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 97.05 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 21744.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।
सेंसेक्स 286.11 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 72,012.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market Updates In Hindi Share-Market Close At Record High
वहीं निफ्टी 193.85 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 21809.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
दिसंबर महीने के दौरान अमेरिका में महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
दिसंबर 2023 के दौरान अमेरिका में CPI महंगाई दर 3.4% रही। इसके पहले नवंबर महीने में ये आंकड़ा 5 महीनों के निचले स्तरों पर था।
नवंबर में महंगाई दर 3.1% रही थी। खाने-पीने की चीजें और एनर्जी कीमतें में तेजी की वजह से महंगाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इस आंकड़े के बाद अब अनुमान है कि आने वाले समय में दरों में कटौती में सुस्ती देखने को मिल सकती है।
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार हो रहा है।
जबकि गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं डाओ फ्यूचर्स नीचे नजर आ रहा है।
Stock Market Updates In Hindi Share-Market Close At Record High
अनुमान से ज्यादा रिटेल महंगाई के आंकड़ों के बाद अमेरिकी बाजार फ्लैट रहे ।
इस बीच अमेरिका में दिसंबर में रिटेल महंगाई अनुमान से 0.3% ज्यादा बढ़कर 3.4% ज्यादा रही।
वहीं बेरोजगारी भत्ते के आंकड़ों में कमी आई ।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 11 जनवरी 2024)
उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 11 जनवरी को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुए।
आज के कारोबारी सत्र में छोटे-मझोले शेयरों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया।
कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 63.47 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 71,721.18 पर बंद हुआ।
जबकि, निफ्टी 28.50 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी लेकर 21,647.20 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market Updates In Hindi Share-Market Close At Record High