breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

Loksabha Election 1st Phase Voting-त्रिपुरा-बंगाल में बंपर तो वही बिहार में कम हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया है, चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में लगभग 65.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Loksabha Elections First-Phase 65-point-4 Percent Voting 102-Seats UttarPradesh-Bihar-Bengal-JammuKashmir-Tripura 

नई दिल्ली: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के त्यौहार की शुरुआत हो गयी l

यानी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया l 

21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया हैl

चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में लगभग 65.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियाl

देश के किसी भी हिस्से से किसी बड़ी अप्रिय घटनाओं की सूचना नहीं हैl

हालांकि बंगाल के कुछ हिस्सों में कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना हैl

लोकसभा चुनाव स्पेशल जोक्स : मोदी बनना है ना..? फिर.. राहुल जैसी हरकत क्यों की…?

Loksabha Elections First-Phase 65-point-4 Percent Voting 102-Seats UttarPradesh-Bihar-Bengal-JammuKashmir-Tripura 

जान लेते है कल कहाँ कहाँ हुआ मतदान : 

पहले चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया उनमें, 

  • तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2),
  • मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1),
  • नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) 
  • राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5
  • बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और  त्रिपुरा,जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर शुक्रवार को वोट डाले गए.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को शाम सात बजे तक 63.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गयाl

Loksabha Election जानें किस चरण में कब कहाँ कितने सीटों पर होंगे चुनाव

इस दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आईं,

वहीं छत्तीसगढ़ में एक ग्रेनेड लांचर के गोले में दुर्घटनावश विस्फोट होने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गईl

Loksabha Elections First-Phase 65-point-4 Percent Voting 102-Seats UttarPradesh-Bihar-Bengal-JammuKashmir-Tripura  

सबसे ज्यादा मतदाताओं ने पश्चिम बंगाल में मतदान किया हैl इस मामले में बिहार सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से पिछड़ गया हैl 

त्रिपुरा में सबसे अधिक 81 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डालाl वहीं, बिहार में सबसे कम सिर्फ 48 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डालाl

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार की शाम तमिलनाडु की सभी 39 सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया।

वैकल्पिक आंकड़ों के मुताबिक 63.20 प्रतिशत मतदाताओं ने इस दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कियाl

Loksabha Election 2024 का हुआ शंखनाद, 19 अप्रैल से 7 चरणों में चुनाव, 4 जून को नतीजे

निर्वाचन अधिकारियों ने शाम पांच बजे तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बताया कि

धर्मपुरी लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 67.52 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दक्षिण चेन्नई सीट पर सबसे कम 57.04 प्रतिशत मतदान हुआl

Loksabha Elections First-Phase 65-point-4 Percent Voting 102-Seats UttarPradesh-Bihar-Bengal-JammuKashmir-Tripura  

पश्चिम बंगाल में कूचबिहार सीट पर हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ।

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने मतदान के पहले कुछ घंटों में चुनावी हिंसा,

मतदाताओं को धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमलों संबंधी क्रमश: 80 तथा 39 शिकायतें दर्ज करायी हैंl 

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 58.14 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कियाl

राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान घायल हो गयाl

Loksabha Elections First-Phase 65-point-4 Percent Voting 102-Seats UttarPradesh-Bihar-Bengal-JammuKashmir-Tripura  

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए तीन बजे तक 45.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गयाl

अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम संबंधी कुछ छोटी-मोटी गड़बड़ियां थीं लेकिन उन्हें तुरंत ठीक कर लिया गयाl

विवादास्पद चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का लोकसभा चुनाव से पूर्व इस्तीफा

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पहली बार शोंपेन जनजाति के सात सदस्यों ने केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कियाl 

असम में भी लखीमपुर के बिहूपुरिया में तीन मतदान केंद्रों, होजेई, कालियाबोर और बोकाखाट में एक-एक मतदान केंद्र और डिब्रूगढ़ के नहारकटिया में एक मतदान केंद्र में ईवीएम में गड़बड़ी दर्ज की गयीl

बाद में इन खामियों को दूर कर दिया गयाl राज्य में अपराह्न तीन बजे तक 60.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गयाl 

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर 75 लाख मतदाताओं में से करीब 46.32 प्रतिशत ने शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कियाl  

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर संसदीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के बावजूद मतदान के पहले छह घंटों में 43.11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कियाl 

Loksabha Elections First-Phase 65-point-4 Percent Voting 102-Seats UttarPradesh-Bihar-Bengal-JammuKashmir-Tripura 

जानें उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में कब और कहाँ होगा मतदान

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button