Stock Market Live-बाजार में जोरदार गिरावट, रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार
IT-Bank के शेयरों में पिटाई के चलते बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 918 अंक निफ्टी 232 अंक बैंक निफ्टी 477 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
Strong Decline In The Share-Market Slipped From Record High
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 918 अंक निफ्टी 232 अंक बैंक निफ्टी 477 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
शानदार तेजी के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 350 प्वाइंट फिसला है। आज भारतीय रुपये की मजबूत शुरुआत हुई है।
रुपया 8 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 83.47/$ के मुकाबले 83.39/$ पर खुला है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बाजार की शानदार शुरुआत के बाद
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 424.12 अंक या 0.57 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 75,035.23 पर कारोबार करता नजर आया।
निफ्टी 119.80 अंक या 0.53 प्रतिशत ऊपर 22,768 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 2 मई 2024)
भारतीय बाजार 2 मई को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बढ़त के साथ 22,650 के आसपास बंद हुआ।
बाजार ने 1 मई की बैठक में ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद दरों में बढ़ोतरी पर फेड चेयरमैन की टिप्पणियों के असर को पचा लिया।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 128.33 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 74,611.11 पर और निफ्टी 43.35 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी लेकर 22,648.20 पर बंद हुआ।
बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
Strong Decline In The Share-Market Slipped From Record High