breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटविभिन्न खबरेंविश्व

Stock Market Live : लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी, सोने के दाम भी ALL TIME HIGH पर

शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी का माहौल है, सेंसेक्स 384 अंक निफ्टी 118 अंक बैंक निफ्टी 82 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार

Stock Market Live Gold-Rate On Record High Share Bazar Uper 

मुंबई/ नयी दिल्ली (समयधारा) :  शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी का माहौल है l 

सेंसेक्स 384 अंक निफ्टी 118 अंक बैंकनिफ्टी 82 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार 

इंटरनेशनल मार्केट में सोने में तेजी जारी है। रिकॉर्ड $3064 की ऊंचाई तक सोने के दाम पहुंचे है।

अमेरिका में दरें न बढ़ने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं जियो पॉलिटिकल तनाव से भी कीमतों में तेजी आई।

गाजा में हमास के ठिकानों पर इजरायल के हमले जारी है।

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अभी तो ये बस शुरुआत है। 2025 में अब तक सोने के दाम 16% चढ़ चुके हैं।

Thursday Thoughts: जीवन में असली जीत वही है, जो खुद को पहचानने के बाद मिलती है

आज सुबह शेयर बाजार 

20 मार्च को भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।

सेंसेक्स 376.90 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 75,833.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, 

जबकि निफ्टी 103.55 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 23,018.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिला। सेंसेक्स 554.64 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 76,003.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा

जबकि निफ्टी 125.30 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 23,032.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा

Stock Market Live Gold-Rate On Record High Share Bazar Uper 

वैश्विक बाजारों का हाल चाल 

मारुति और टाटा मोटर्स के बाद Hyundai ने भी गाड़ियों के दाम 3 परसेंट तक बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 अप्रैल से नई कीमतें लागू होंगी। इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते फैसला लिया है।

फेड के फैसले से अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी रही। नैस्डैक सबसे ज्यादा करीब 1.5 फीसदी चढ़े। गिफ्ट निफ्टी में करीब 110 प्वाइंट की तेजी दिखा रहा है।

Sunita Williams Return : सुनीता विलियम्स की सफल वापसी, समस्त जगत ने किया तालियों के साथ स्वागत

फेड के फैसले से गोल्ड में भी तेजी है और COMEX GOLD रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। बता दें कि US FED ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

हालांकि इस साल 2 बार RATE CUT की उम्मीद जताई है, लेकिन 2025 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान घटाया है और महंगाई बढ़ने की भी बात कही है।

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिका में महंगाई बढ़ने की आशंका है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

19 मार्च को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 22900 से ऊपर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 147.79 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 75,449.05 पर और निफ्टी 73.30 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 22,907.60 पर बंद हुआ।

आज लगभग 2894 शेयरों में तेजी आई, 988 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Stock Market Live Gold-Rate On Record High Share Bazar Uper 

(इनपुट एजेंसी और मनीकंट्रोल से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button