![Highlights 67th Match LSGvsMI Lucknow Super Giants Won By 18 Runs,](/wp-content/uploads/2024/05/Highlights-67th-Match-LSGvsMI-Lucknow-Super-Giants-Won-By-18-Runs.webp)
Highlights 67th Match LSGvsMI Lucknow Super Giants Won By 18 Runs
मुंबई (समयधारा) : मुंबई: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर हार के साथ खत्म हुआ है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई की टीम अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर 18 रनों से हार गई।
इससे हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली यह टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही। 14 मैच में मुंबई को सिर्फ 4 ही जीत मिली।
पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 6 विकेट पर 214 रन बनाए। मुंबई की टीम 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी।
The Punch.ev Electric Striker of the Match between Mumbai Indians & Lucknow Super Giants goes to Nicholas Pooran#TATAIPL | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #MIvLSG pic.twitter.com/bSsxKnfb2Q
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2024
लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में मुंबई को 6 मैचों में 5वीं हार मिली है।
निकोलस पूरन की 29 गेंद में 75 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर लखनऊ की टीम 200 के पार पहुंच पाई।
पूरन ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के जड़ने के अलावा कप्तान केएल राहुल के साथ 44 गेंद में 109 रन की साझेदारी बनाए।
55 रन बनाने वाले राहुल ने 41 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये।
10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 69 रन ही था। टीम को पहले ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल के रूप में झटका लग गया था।
आखिरी ओवरों में आयुष बडोनी ने 10 गेंद में 22 और क्रुणाल पंड्या ने सात गेंद में 12 बनाकर सातवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। 17 गेंदों पर बनाई गई
उनकी यह साझेदारी काफी उपयोगी रही। मुंबई के लिए नुवान तुषारा ने 28 रन देकर तीन जबकि पीयूष चावला ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये। टीम के बाकी सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।
Highlights 65th Match PBKSvsRR-लखनऊ की जीत, राजस्थान ने लगाया हार का चौका
मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। लेकिन उनके नए जोड़ीदार डेवाल्ड ब्रेविस जूझ रहे थे।
चौथे ओवर के दौरान बारिश आई और खेल को करीब 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा। पावरप्ले के बाद
मुंबई ने बिना विकेट खोए 53 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर सीजन की अपनी पहली फिफ्टी लगाई।
लेकिन फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
Highlights 64th Match DCvsLSG-दिल्ली की जीत ने तोडा लखनऊ का सपना,राजस्थान को पहुँचाया प्लेऑफ में