Highlights 4th Match RRvsLSG Rajasthan Royals Beat Lucknow Super Giants By 20 Runs
जयपुर/ नयी दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल 2024 के सन्डे के डबल हैडर के पहले यानी आईपीएल 17 के चौथें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर को 20 रनों से हराया l
राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया l निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनायें l जवाब में लखनऊ की टीम 174 रन ही बना सकी l
इस तरह से राजस्थान ने यह मैच 20 रनों से अपने नाम कर दिया l प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब कप्तान संजू सेमसन को मिला l
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने धमाकेदार आगाज किया है।
Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद
लखनऊ के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 33 गेंद में अपनी फिफ्टी कर ली।
संजू का इंडियन प्रीमियर लीग में 21 अर्धशतक था। इस तरह उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 17वें सीजन में बेहतरीन आगाज किया है।
Highlights 4th Match RRvsLSG Rajasthan Royals Beat Lucknow Super Giants By 20 Runs
सिर्फ इतना ही नहीं संजू सैमसन ने आईपीएल के लगातार पांचवें सीजन में अपने पहले मैच में फिफ्टी से शुरुआत की है।
संजू ने यह सिलसिला 2020 आईपीएल से किया, जिसके बाद से 2021, 2022, 2023 और 2024 में भी उन्होंने अपने पहले ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेली।
Highlights 2nd Match PBKSvsDC-ऋषभ पंत की वापसी, पर पंजाब ने दिल्ली को दी मात
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में संजू ने 3 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
उनकी इस दमदार बैटिंग के कारण ही राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया है।
Highlights 4th Match RRvsLSG Rajasthan Royals Beat Lucknow Super Giants By 20 Runs
राजस्थान के लिए लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने भी कमाल का खेल दिखाया।
रियान पराग ने 29 गेंद में तीन छक्के और 1 चौका लगाते हुए 43 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
रियान तेजी के साथ अपने अर्धशतक की तरफ से बढ़ रहे थे, लेकिन नवीन उल हक के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वह आउट हो गए।
Virat Kohli और अनुष्का शर्मा फिर बनें माता-पिता,नन्हे बेटे का नाम रखा-अकाय
रविचंद्रन अश्विन की नजरों में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज संदीप शर्मा ‘गुमनाम हीरो’ है।
स्टार बल्लेबाज और गेंदबाजों के सुर्खियां बंटोरने के बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ संदीप जैसे खिलाड़ी के प्रदर्शन पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो जिसने 14वें ओवर में गेंद संभाली।
उस समय लखनऊ को 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह ओवर में 65 रन की जरूरत थी। संदीप ने पहले ओवर में पांच ही रन दिए।
इसके अलावा केएल राहुल (58) और निकोलस पूरन (64 नाबाद) के बीच खतरनाक होती साझेदारी भी तोड़ी।
इसके अलावा 19वें ओवर में उसने 11 रन ही दिये जब लखनऊ को आखिरी दो ओवर में 38 रन की जरूरत थी।
अश्विन ने कहा कि संदीप ने पिछले सत्र में भी उम्दा प्रदर्शन किया था जब आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के दो छक्कों के बावजूद रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर तीन रन से जीत दर्ज की थी।
Moscow कॉन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों ने की गोलीबारी, 10 से ज्यादा की मौत
Highlights 2nd Match PBKSvsDC-ऋषभ पंत की वापसी, पर पंजाब ने दिल्ली को दी मात
Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद
Highlights 4th Match RRvsLSG Rajasthan Royals Beat Lucknow Super Giants By 20 Runs