
Heatwave-Impact- Potato-Onion-Price-Veggie-Rise Sabjiyon-Ke-Badhe-Daam
नईं दिल्ली (समयधारा) : देश भर में भीषण गर्मी का कहर जारी है l तो वही अब दूसरी तरफ घर का बजट भी बिगड़ रहा है l
इस समय दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है l
चलियें सबसे पहले बताते है सब्जियों सहित आलू प्याज के पुराने और नए दाम l
सब्जी | 15 दिन पहले 1 किलो का भाव | 15 से 17 जून 1 किलो का भाव |
प्याज | 20 | 40–60 |
आलू | 20 | 30-50 |
टमाटर | 20 | 20-40 |
फूलगोभी | 60 | 70-100 |
खीरा | 20 | 25-50 |
मटर | 100 | 120-180 |
भिंडी | 30 | 40-80 |
करेला | 40 | 50-80 |
नींबू | 100 | 120-220 |
जहाँ तापमान और तेज धूप की वजह से खेतों में ही हरी सब्जियां के पौधे सूख रहे हैं। जो कुछ सब्जी मंडी तक पहुंच जाती है, वे भीषण गर्मी की वजह से खराब हो रही हैं।
टमाटर, घीया, तोरई की फसल नष्ट हो गई है, जिसका असर अब बाजारों पर 50% तक दामों में उछाल देखने को मिल रहा है।
पिछले हफ्ते टमाटर के दाम 25 से 30 रुपये किलो था, वह 40 से 45 रुपये किलो पहुंच गए हैं।
शिमला मिर्च ₹100 रुपये किलो, नींबू पहले जो 80 से ₹100 रुपये किलो का बिक रहा था वह अब 160 रुपये किलो तक पहुंच गया है।
ऐसा ही हाल फलों का भी है। सेब, आम, अनार, पपीता, तरबूज, खरबूजा, मौसमी, नारियल पानी जैसे फलों के रेट में 25 से 30 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
Ice Cream में मानव ऊँगली के बाद अब अमूल-आइसक्रीम में मिला कनखजूरा..!!
भीषण तपिश और हीट वेव में आप ही नहीं, खेतों में हरी सब्जियों के पौधे भी जल रहे हैं।
Heatwave-Impact- Potato-Onion-Price-Veggie-Rise Sabjiyon-Ke-Badhe-Daam
दादरी के पास किराये पर जमीन लेकर हरी सब्जी उगाने वाले किसान रामकिशन मौर्या बताते हैं कि हैं कि इस मौसम में चाहे कितना भी पानी दें, लौकी-घीया के बेल जल रहे हैं।
भिंडी-टमाटर का पौधा भी झुलस सा गया है। वह सवाल पूछते हैं कि ऐसे पौधों से आप कितना उत्पादन ले सकते हैं?
वह बताते हैं कि सुबह-शाम बोरिंग से पानी देते हैं, तब भी पौधे नहीं बच पा रहे हैं। आखिर खुली धूप में इतनी गर्मी सहना नरम-नाजुक पौधों के बस में नहीं है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर समेत सहित उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है।
भीषण गर्मी की मार अब फल-सब्जियों की कीमतों पर भी दिख रही है। इस कारण पिछले एक हफ्ते में कई सब्जियों के दाम डबल हो गए हैं।
Heatwave-Impact- Potato-Onion-Price-Veggie-Rise Sabjiyon-Ke-Badhe-Daam
आजादपुर मंडी में व्यापारियों का कहना है कि गर्मी के कारण सब्जियों का उत्पादन कम हो गया है। जो उपज रहा है, वह खेतों से मंडियों में नहीं पहुंच रही हैं।
मोटे-बाहर लटकते पेट को 7 दिन में अंदर कर देगा ये पानी,चुटकियों में ऐसे करें तैयार
बढ़ते तापमान के कारण अधिकांश खेतों में सब्जियों की फसल बर्बाद हो रही है, जिससे आवक प्रभावित हुई है।
दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में थोक विक्रेता तथा वेजिटेबल ट्रेडर्स असोसिएशन से अनिल मल्होत्रा ने बताया कि बारिश न होने की वजह से आजादपुर मंडी में पहुंची शिमला मिर्च 100 रुपये किलो (थोक भाव) बिकी है,
10-15 रुपये किलो के हिसाब से बिकने वाली तोरई 25 से 30 रुपये किलो, घीया जो 20 से 25 रुपये किलो था वह 50 रुपये किलो है अब।
अदरक 150 से 160 रुपये, एक अन्य व्यापारी घनश्याम ने बताया कि इन दोनों लोकल सब्जियां नहीं आ रही हैं। इसकी वजह से भी सब्जियां में तेजी देखी जा रही है।
प्याज के दामों ने रुलाया पर सोशल मीडिया में प्याज ने सबको हँसाया, देंखें वीडियो
लेकिन वहीं इस समय टमाटर महंगा है। व्यापारी बताते हैं कि अभी कर्नाटक का हाल यह है कि वहां खेत से ही 40 रुपये के भाव पर टमाटर उठ रहा है।
शिमला मिर्च का होलसेल प्राइस हफ्ताभर पहले 50-60 रुपये किलो था, अब 100-110 रुपये किलो है। अदरक 150-170 रुपये किलो चल रहा है।
जब हरी सब्जी महंगी हो तो लोग आलू पर शिफ्ट कर जाते हैं। लेकिन इस समय आलू भी महंगा हो गया है।
Heatwave-Impact- Potato-Onion-Price-Veggie-Rise Sabjiyon-Ke-Badhe-Daam
एक पखवाड़ पहले जो आलू 15 से 20 रुपये किलो मिल जा रहा था, वह 25 से 30 रुपये किलो हो गया है।
नैनीताल या पहाड़ी आलू का भाव तो 40 रुपये किलो या इससे ऊपर है। दरअसल, दिल्ली एनसीआर में आलू मुख्य रूप से यूपी और बंगाल से आता है।
जाड़ों में मौसम खराब होने से उपज कम रह गई थी। जो आलू कोल्ड स्टोर से बाहर आ गया है, वह खराब भी हो रहा है। प्याज का भाव भी इस दिनों चढ़ा हुआ है।
बताया जाता है कि नासिक की थोक मंडी में ही प्याज 30 रुपये किलो हो गया है। दिल्ली आते-आते यही प्याज 40 रुपये किलो का हो जाता है। खुदरा में तो यह और महंगा बिकता है।
Heatwave-Impact- Potato-Onion-Price-Veggie-Rise Sabjiyon-Ke-Badhe-Daam
Nirjala Ekadashi 2024:आज निर्जला एकादशी व्रत पर इस शुभ मुहूर्त में करे पूजा,जानें पारण टाइम
(इनपुट एजेंसी से भी)