शेयर बाजार में जोरदार तेजी, लेकिन क्या यह तेजी रहेगी बरकरार..? जाने
सेंसेक्स (#sensex) 637अंक निफ्टी (#nifty) 190 अंक बैंकनिफ्टी (#banknifty) 573 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है.
Stock-Market-India Trading High Market-Updates-In-Hindi
मुंबई (समयधारा) : वैश्विक संकेतों के चलते देश के शेयर बाजारों (#sharemarket) में आज जोरदार तेजी का रुख नजर आ रहा हैl
सेंसेक्स (#sensex) 637अंक निफ्टी (#nifty) 190 अंक बैंकनिफ्टी (#banknifty) 573 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l
आज सुबह शेयर बाजार (#stockmarket)
आज कारोबार की शुरुआत में बाजार (Market) में बढ़त देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 574.17 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 78,625.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,
जबकि निफ्टी 176.35 अंक यानी 176.35 फीसदी की बढ़त के साथ 23,761.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अब बात करते है मार्केट में आई आज की तेजी की क्या यह तेजी बरकरार रहेगी l
निवेशकों के लिए यह तेजी नहीं है…!!! एक्सपर्ट्स की माने तो अभी मार्केट में नीचे काफी जगह बाकी है यानी इस समय भी मार्केट में नीचे का ट्रेंड कायम रह सकता है l
और अगर डेली ट्रेडर्स की बात करें तो इस समय #Buy का काल बन रहा है पर स्ट्रिक्ट स्टॉप लोस के साथ कारोबार करना जरुरी है, मार्केट कभी भी किसी भी लेवल पर यू टर्न ले सकता हैl
PF Withdrawal Rules 2024:अकाउंट से कितना रुपया निकाल लेने पर मिलती है पेंशन की पूरी रकम
प्री ओपनिंग में स्टॉक मार्केट (#premarket)
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 433.86 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 78,536.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,
जबकि निफ्टी 97.15 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 23,680.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा।
Stock-Market-India Trading High Market-Updates-In-Hindi
जोमैटो आज से सेंसेक्स में शामिल होगा। JSW स्टील बाहर हुआ ।
वहीं M&M, इन्फोसिस, ITC और सन फार्मा का सेंसेक्स में वेटेज घटा है। साथ ही FTSE में भारती हेक्सकॉम और गो डिजिट की एंट्री हुई है।
हाय रे ये महंगाई..! सोने के दाम 80000 छूने को तैयार..!! चांदी भी होगी लाख के पार..!!!
वैश्विक बाजारों का हालचाल (#worldstockmarket)
पिछले महीने अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों में मामूली बढ़त के आंकड़े आने के बाद सोमवार को डॉलर सपाट रहा
जिससे अगले वर्ष अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की गति के बारे में कुछ चिंताएं कम हुईं हैं।
जबकि येन 156 प्रति डॉलर के आसपास टिका रहा, जिससे हस्तक्षेप की संभावना बढ़ गई हैं। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 107.80 के स्तर पर दिख रहा है।
शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिका की 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 13 बेसिस प्वाइंट बढ़ कर 4.54 फीसदी पर आ गई,
जबकि 2-ईयर ट्रेजरी 5 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.31 फीसदी पर आ गई।
अंदर की खबर..! यह शेयर कर देगा आपका पैसा दोगुना..चौगुना या कई गुना…! जल्द करें निवेश
पिछले कारोबारी दिन कैसी रही थी बाजार की चाल (Previous Working Day Market Action)
20 दिसंबर को सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,600 से नीचे फिसल गया।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,176.46 अंक या 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 78,041.59 पर और निफ्टी 364.2 अंक या 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 23,587.50 पर बंद हुआ l
(इनपुट एजेंसी से भी)
Stock-Market-India Trading High Market-Updates-In-Hindi
इन शेयरों में करें Trading,करे थोड़ी Daring,गिफ्ट करें डायमंड Ring