SalmanKhan Birthday BiggBoss18 Sara-Arfeen-Khan Eliminated
नयी दिल्ली/ मुंबई (समयधारा) : सलमान खान के रियल्टी शो बिग बॉस में इस हफ्ते काफी धमाल मचा l
पर आखिरकार बिग बॉस 18 के घर से इस हफ्ते सारा अली खान घर से बेघर हो गयी l कई बार वह नोमिनेट तो हुई पर घर से बेघर होने के लिए बच गयी l
घरवालों ने उन्हें ‘GetOut’ का टैग भी दे दिया था l दरअसल एक टास्क के दौरान घर वालों को किसी एक को get out का टैग देना था l जिसमें सभी घर वालों ने मिलकर सारा को चुना l
रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अरफीन (Sara Arfeen) को टाइम गॉड का टास्क खराब करने को लेकर बिग बॉस ने घर से बाहर कर दिया हैl
Exclusive Anupama New Year Twist-जानें प्रेम की फॅमिली के बारे में सबकुछ..वही होंगे कई खुलासें..!!
Exclusive Anupama New Year Twist-जानें प्रेम की फॅमिली के बारे में सबकुछ..वही होंगे कई खुलासें..!!
बता दें कि बीते एपिसोड में टाइम गॉड के टास्क के दौरान सारा अरफीन ने घरवालों से खूब झगड़ा किया l
और अविनाश मिश्रा-चुम दरांग को तो स्कींग से गिराने की भी कोशिश कीl सारा ने ना सिर्फ श्रुतिका (Shrutika Arjun) पर बायेस्ड होने का आरोप लगाया l
SalmanKhan Birthday BiggBoss18 Sara-Arfeen-Khan Eliminated
बल्कि वह गुस्से में पूरी तरह से अपना आपा खो बैठींl हालांकि जब करणवीर मेहरा ने सारा के एग्रेशन को रोकने की कोशिश की तो गलती से उन्हें धक्का लग गया और वह जमीन पर गिर गईंl
इस घटना ने सारा ने बड़ा मुद्दा बनाया और रोते-रोते विवियन से भी उन्होंने शिकायत कीl वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें तो सारा की हरकतों की वजह से उन्हें घर से बेघर कर दिया गया हैl
बता दें कि स्कींग टास्क के खत्म होने के बाद संचालक श्रुतिका अर्जुन ने चुम दरांग को टाइम गॉड बना दियाl
ऐसे में फिनाले से दो हफ्ते पहले सलमान खान के शो में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा l
बताते चलें कि सारा अरफीन (Sara Arfeen) के बेघर होने के बाद बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा ईशा सिंह, चाहत पांडे, कशिश कपूर और रजत दलाल बचे हैंl
SalmanKhan Birthday BiggBoss18 Sara-Arfeen-Khan Eliminated
(इनपुट सोशल मीडिया से भी)
BB18 Exclusive.! दिग्विजय के बाद यह दो और सदस्य घर से हुए बेघर,डबल एविक्शन.!!!