breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market Live: बाजार की मजबूत शुरुआत, क्या तेजी रहेगी बरकरार..?

टैरिफ वॉर-ट्रंप के नरम रुख से बाजार में लौटी रौनक, निवेशकों का भरोसा रहेगा कायम या फिर मिल रहा है स्टॉक से निकलने का मौक़ा.. जाने सब कुछ

Stock Market Live Updates Trading UP Global Tariff War Trump China Mexico Canada  

मुंबई/नयी दिल्ली (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल है l पर बाजार में यह तेजी कायम रहेगी या नहींl 

इस समय सेंसेक्स (Sensex-BSE) 476 अंक निफ्टी  (Nifty-NSE) 160 अंक बैंकनिफ्टी 563 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl 

सोना चांदी में आज भी तेजी का रुख है l सोना MCX पर 83,330 वही चांदी 94,276 पर ट्रेड कर रही है l 

अब सबसे बड़ा सवाल..? 

टैरिफ वॉर-ट्रंप के नरम रुख से बाजार में लौटी रौनक, निवेशकों का भरोसा रहेगा कायम या फिर मिल रहा है स्टॉक से निकलने का मौक़ा..?

बाजार पर डबल अटैक,निफ्टी-सेंसेक्स में भारी गिरावट 

बाजार पर डबल अटैक,निफ्टी-सेंसेक्स में भारी गिरावट

एक महीने की लिए टैरिफ को आगे खिसकाना फिलहाल मार्केट के लिए अच्छी खबर लेकर आया है, पर यह तेजी रहेगी कायम यह नहीं कहा जा सकता l

इस समय बाजार पूरी तरह से ट्रंप के रुख पर रियेक्ट कर रहा है  और यह बाजार के लिए बेहद ही खतरनाक है l

Stock Market Live Updates Trading UP Global Tariff War Trump China Mexico Canada  

Senior Citizen यानी बुजर्गों को बजट में क्या-क्या मिला,जानें सब कुछ

अगर बाजार इसी तरह रिएक्शन देता रहा तो यह मार्केट के लिए बेहद ही निराशाजनक साबित हो सकता है l 

निफ्टी बैंक जब तक 50000 के ऊपर नहीं बंद होता वही निफ्टी 24000 और सेंसेक्स 78500-79000 के स्टार को तोड़ कर वही पर ट्रेड नहीं करता तब तक बाजार में तेजी की उम्मीद कम है l  

Senior Citizen यानी बुजर्गों को बजट में क्या-क्या मिला,जानें सब कुछ

आज सुबह शेयर बाजार 

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 400.93 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 77,621.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, 

जबकि निफ्टी 143.95 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 23,505.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 350.90 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 77,594.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,

जबकि निफ्टी 122.10 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 23,483.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

Income Tax-राहत या आफत, टैक्स छूट का इन करोड़ों लोगों को नहीं मिलेगा फायदा

Income Tax-राहत या आफत, टैक्स छूट का इन करोड़ों लोगों को नहीं मिलेगा फायदा

 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

टैरिफ वॉर को लेकर ट्रंप नरम हुए । मेक्सिको के खिलाफ टैरिफ एक महीने के लिए टाला है।

कनाडा को भी टैरिफ से एक महीने की राहत मिली। लेकिन US आज मध्यरात्रि से चीन पर टैरिफ लगाएगा।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल 

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। 3 फरवरी को निफ्टी 23,350 के आसपास गिरावट के साथ बंद हुआ।

Income Tax-आम आदमी को मिली राहत, 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं

सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट नजर आई।सेंसेक्स 319.22 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 77,186.74 पर बंद हुआ।

निफ्टी 121.10 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 23,361.05 पर बंद हुआ।

Stock Market Live Updates Trading UP Global Tariff War Trump China Mexico Canada  

(इनपुट एजेंसी सहित सोशल मीडिया से)

Budget आते ही शेयर बाजार में आया भूचाल, मोदी सरकार के बजट ने मचाया कत्लेआम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button