breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंशायरीहिंदी शायरी
Trending

MahaShivratri Shayari-Status-Wish : भेजियें अपनों को यह प्यारे शिव संदेश-शायरी-स्टेटस

ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार, ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत, जय शिव शंकर.

Happy Mahashivratri 2025 Wishes Message MahaShivratri shayari in hindi 

नई दिल्ली: महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि का दिन सर्वोत्तम है। इस दिन का महत्व इसलिए भी है चूंकि भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि (Mahashivratri) को ही हुआ था।

महाशिवरात्रि  (#Mahashivratriके दिन शिव परिवार की पूजा-अर्चना से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती है और भोलेनाथ की कृपा ताउम्र आप पर बनी रहती है। महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के पावन दिन आप भी

अपने प्रियजनों को ये बधाई संदेश(Happy Mahashivratri 2025 wish message), महाशिवरात्रि से संबंधित हिंदी शायरी (Hindi shayari), व्हाट्सएप स्टेट्स (Whatsapp status) और महाशिवरात्रि शुभकामना फोटोज (#Mahashivratri wish images)भेजें ताकि आप पर और आपके सभी अपनों पर भगवान शंकर की कृपा हमेशा बनी रहें और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो:

 

ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,

ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,

ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत। जय शिव शंकर।

Happy Mahashivratri 2025

 

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,

जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं। हर हर महादेव !!

Happy Mahashivratri 2025

 

जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक, पूरी हो उसकी हर मुराद,

जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो सभी ख्वाब।

महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !!

 

भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको जीवन में तरक्की मिलें

Happy Mahashivratri 2025

 

शिव की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने भी न पाया

Happy Mahashivratri 2025

 

सारा जहां है जिसकी शरण में,

बनें उस शिव के चरणों की धूल,

आओ मिलकर चढ़ायें हम उन्हें श्रद्धा के फूल,

 

हर जख्म आपके भर जायेगे, चेहरे पर मुस्कान लौट आएँगी,

तू करना याद महादेव को, तुझे हर तरफ़ खुशियां नज़र आएँगी

Happy Mahashivratri 2025

 

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,

उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,

आप करें अपनी जिंदगी में इतनी तरक्की,

हर किसी का प्यार मिले आपको

जय भोले शिव शंकर बाबा की

Happy Mahashivratri 2025

 

शिव की महिमा अपरम्पार, शिव करते सब जन का उद्धार।

उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिल को सुकून मिलता है,

जो भी जाता है भोले के द्वार,

कुछ न कुछ जरूर मिलता है,

जय बाबा अमरनाथ

Happy Mahashivratri 2025

 शिव की महिमा अपार,

शिव करते सबका उद्धार,

उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,

और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार

Happy Mahashivratri 2025

Happy Mahashivratri 2025 Wishes Message MahaShivratri shayari in hindi 

 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button