मुंबई, 20 मई : बॉलीवुड में कई तरह के किस्से मौजूद है और आपको कई मशहूर हस्तियों के बड़े-बड़े राज पता नहीं होंगे या होंगे तो उनके पीछे राज का पता नहीं होगा l
इनमे एवरग्रीन सुपरस्टार बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का नाम सबसे पहले आता है l
रेखा की अफेयर,शादी और विधवा होने के बाद भी उनकी मांग में आप ने अक्सर सिंदूर लगा देखा होगा l
भारतीय समाज में विधवाओं को आपने सिंदूर लगाते कभी नहीं देखा होगा l
पर फिर भी रेखा की मांग में सिंदूर..?
वो भी बिना शादी कियें …?
सदाबहार अभिनेत्री रेखा आखिर किसके नाम का सिंदूर लगाती है अपनी मांग में..?
इस बात का अब खुलासा हो गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा द्वारा मांग में सिंदूर लगाना हमेशा राज बना रहा है।
कभी इसे सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से जोड़कर देखा गया तो कभी लोग बस कयास लगाते रह गए क्योंकि रेखा के पूर्व पति मुकेश अग्रवाल की तो बहुत पहले मौत हो चुकी है और तब से रेखा सिंगल ही है।
अब हाल में एक किताब ने इस सिंदूर भरी मांग का खुलासा किया है।
यह भी पढ़े कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी 29 वर्षीय अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव फंदे से लटकी पाई गयी
यासिर ओसमान की एक बुक से रेखा और संजय दत्त की सीक्रेट शादी का पर्दाफाश हुआ है।
यासिर की किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ की मानें तो रेखा ने 1984 में संजय दत्त के साथ एक फिल्म जमीन आसमान की थी और तब शूटिंग के दरम्यान रेखा और संजय दत्त प्यार के गहरे बंधन में बंध गए थे और ये नजदीकियां इतनी ज्यादा थी कि फिल्म खत्म होने तक दोनों एक-दूसरे के लिए बेहद सीरियस हो चुके थे और तभी इन दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली,लेकिन आज तक किसी को इस सीक्रेट शादी की भनक तक नहीं है।
यासिर की किताब के इस सनसनीखेज खुलासे से बॉलिवुड में हंगामा बरपा गया है क्योंकि आज तक रेखा का नाम केवल अमिताभ के साथ जोड़ा जाता रहा है।