चेन्नई, 6 अप्रैल (समयधारा) ,Live Score : धोनी-रायडू ने चेन्नई को 160 रनों तक पहुंचाया l
इस मैच में चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
100 रन के स्कोर पर CSK ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे l फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक बनाया और वह 54 रन बनाकर आउट हुए l
और अब कप्तान धोनी के साथ अंबाती रायुडू पारी को संभाल रहे हैं।
चेन्नई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l
चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब का सुपरहिट मुकाबला
आज चेन्नई के एन चिनास्वामी स्टेडियम में दोपहर 4 बजे से शुरू होगा l
एक तरफ विपरीत परिस्थितियों में भी ‘कैप्टन कूल’ धोनी शांत रहते हैं l
जबकि इसके विपरीत विवादों में रहनेवाले अश्विन काफी आक्रामक हैं और परंपरा से परे फैसले लेने में नहीं हिचकिचाते।
दोनों टीमें तीन मैच जीत चुकी हैं l और इस जीत के साथ पॉइंट टेबल पर नंबर 1 पर पहुचने को होगी l
अगर देखा जाएँ तो चेन्नई को घरेलू मैदान में खेलने का फायदा मिलेगा वही दूसरी और पंजाब को गेल की वापसी से काफी आराम मिलेगा l
के एल राहुल – गेल की बल्लेबाजी अगर चल गयी तो पंजाब को रोकना मुश्किल होगा l
अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली को हरा पंजाब विजय रथ पर सवार है l
वही दूसरी और लगातार तीन मैच जीतने के बाद चेन्नई को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई से करारी हार मिली है l
पर चेन्नई की टीम कभी भी वापसी करने में सक्षम है l