हार्दिक पंड्या ने दिया मॉडल नताशा को अपने दिल में हार्दिक आमंत्रण
HardikPandya shares-adorable-photo-with-girlfriend Serbian-Actress-Natasa-Stankovic
नई दिल्ली, (समयधारा) : इस समय चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर,
भारतीय टीम के यंग हीरो हार्दिक पंड्या ने सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई रचा ली है…!
यह हम नहीं कह रहे है खुद उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो वह जता रही है l
हार्दिक पंड्या ने नए साल पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो के साथ उन्होंने मैसेज लिखा है –
“Starting the year with my firework.
हार्दिक के इस ‘खास अर्थ’ वाले पोस्ट को हाथों हाथ लेते हुए फैंस ने पोस्ट किए हैं l
हार्दिक के टीम इंडिया के सहयोगी केएल राहुल और युजवेंद्र चहल ने भी इस पर कमेंट किया है l
HardikPandya shares-adorable-photo-with-girlfriend Serbian-Actress-Natasa-Stankovic
एक तरह से इस फोटो और हार्दिक की ओर से लिखे गए मैसेज को नताशा के साथ उनके रिश्ते की स्वीकारोक्ति की तरह माना जा रहा हैl
Live Score : कोहली की शानदार पारी से रोमांचक मैच में भारत की जीत
गौरतलब है कि हार्दिक इस समय नताशा स्टेनकोविक को डेट कर रहे हैं l उनकी यह डेट मीडिया में काफी सुर्खियाँ में रही है l
उन्होंने बैक इंजुरी के कारण भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा है l
इस इंजुरी के कारण वे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे l
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की है,
इसमें भी हार्दिक शामिल नहीं हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम में वे शामिल हैं l
मतलब साफ है कि हार्दिक अब फिट हो चुके हैं और जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे l
हार्दिक ने भारतीय टीम ने लिए अपना पिछला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के रूप में सितंबर 2019 में खेला था l
इसके बाद लोअर बैक इंजुरी के कारण उन्हें क्रिकेट से बाहर होना था. उनकी सर्जरी लंदन में अक्टूबर में हुई थी l
HardikPandya shares-adorable-photo-with-girlfriend Serbian-Actress-Natasa-Stankovic
नए साल पर सरकार का दोहरा झटका, रसोई गैस के दाम बढ़े-रेलवे का यात्री किराया बढ़ा