breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

Auto Expo 2020 में शोकेस हुई विश्व की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ora R1, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Ora R1 को 351 किमी. तक फुल चार्जिंग के बाद चलाया जा सकता है...

नई दिल्ली: Auto Expo 2020 unveil ORA R1 world’s most affordable electric car

 ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में चीन की कार निर्माता कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) ने भी पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक कार (electric car) पेश की है।

कंपनी ने न केवल अपनी एसयूवी Haval SUV पेश की बल्कि इलेक्ट्रिक कार Ora R1 भी पेश की है।

यह इलेक्ट्रिक कार आकर्षण का केंद्र इसलिए बनी है चूंकि इसे विश्व की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कहा जा रहा  है।

विश्व की सबसे सस्ती Ora R1 इलेक्ट्रिक कार की खासियत:

AutoExpo2020unveilORAR1world’smostaffordableelectriccar-2_optimized
image credit: Pinterest

इंटरनेशनल मार्केट में ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) अपनी R1 इलेक्ट्रिक कार को Ora EV सबब्रैंड के अंतर्गत बेच रही है।

इस कार को ऑल इलेक्ट्रिक ME प्लेफॉर्म पर रेडी किया गया है। इस कार में लीथियम आयन बैटरी पैक और 33kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। Ora R1 को 351 किमी. तक फुल चार्जिंग के बाद चलाया जा सकता है।

Ora R1 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है। इसे ‘हेलो ओरा’ कह कर एक्टिवेट कर सकते है।

इस कार में चीन में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है। हालांकि ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) ने घोषणा की है कि वह अपने ब्रैंड Haval को इंडियन मार्केट में वर्ष 2021 में लॉन्च कर देगी।

फिर इसके बाद कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार के सब ब्रैंड GWM EV को पेश करेगी।

AutoExpo2020unveilORAR1world’smostaffordableelectriccar_optimized
image credit: egear.asia

Ora R1 इलेक्ट्रिक कार को विश्व की सबसे सस्ती कार इसलिए कहा जा रहा है कि चूंकि चीन (China) में इस इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को 59,800 युआन (6.15 लाख रुपये) में बेचा जा रहा है।

अब ग्राहकों के मन में उत्सुकता है कि Great Wall Motors इस इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को भारत में आखिर किस कीमत पर लॉन्च करेगी।

भारत में यह कार कम कीमत में इसलिए भी पेश की जा सकती है चूंकि कंपनी पहले ही एलान कर चुकी है कि वो अपने कार्यों के लिए भारत के तालेगांव में General Motors की कंपनी को टेक ओवर करेगी।

Auto Expo 2020 unveil ORA R1 world’s most affordable electric car

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button