दिल्ली हिंसा : आधी रात दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई, अब तक 20 लोगों की मौत
उत्तर पूर्व दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम टले, स्कूल आज भी बंद
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 20 people died 189 plus injured
नई दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली में कल देर आधी रात हाई कोर्ट में दिल्ली की हिंसा को लेकर सुनवाई हुई l
उत्तर पूर्व दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम टले, स्कूल आज भी बंद l
नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में घायलों को सुरक्षा और बेहतर इलाज के लिए,
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मुरलीधर के घर आधी रात को सुनवाई हुई l
सुनवाई में पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा गया है l
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए वह मुस्तफाबाद के एक अस्पताल से एंबुलेंस को सुरक्षित रास्ता दे
और मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कराए. आज दोपहर दो बजे इस मामले पर फिर से सुनवाई होगी l
दिल्ली में CAA को लेकर जारी दो गुटों में हिंसा के चलते अब तक एक पुलिस कर्मी सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है l
वही करीब-करीब 67 लोगों के घायल होने की खबर भी है l इस समय वहां स्थिति सामान्य बनी हुई है l
उत्तरपूर्वी दिल्ली में मंगलवार को नए सिरे से हिंसा भड़क गई जिसमें मृतक संख्या बढ़कर 20 हो गई है l
पुलिस भीड़ पर काबू पाने की जद्दोजेहद में लगी रही जो गलियों में घूम रही थी. भीड़ में शामिल लोग दुकानों को आग लगा रहे थे,
पथराव कर रहे थे और वे स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे l
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 20 people died 189 plus injured
राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी इलाके में तनाव के दूसरे दिन हिंसा चांदबाग और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में फैल गई l
इस दौरान पथराव किया गया, दुकानों को आग लगायी गयी l दंगाइयों ने गोकलपुरी में दो दमकल वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया l
भीड़ भड़काऊ नारे लगा रही थी और मौजपुर और अन्य स्थानों पर अपने रास्ते में आने वाले फल की गाड़ियों,
रिक्शा और अन्य चीजों को आग लगा दी l
इससे पहले, 25 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह ने तीन-तीन हाई प्रोफाइल मीटिंग ली l
देर रात अमित शाह ने हिंसा व सुरक्षा को लेकर एक हाईप्रोफाइल मीटिंग की l
इस मीटिंग में उन्होंने दिल्ली पुलिस को हिंसा से निपटने के लिए सख्ती से कदम उठाने को कहे l
इससे पहले,
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) से संबंधित प्रदर्शनों ने सोमवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के मौजपुर और फफराबाद (जिसे जाफराबाद भी कहा जाता है) के इलाकों में हिंसक रूप ले लिया क्योंकि नागरिकता कानून के समर्थक और सीएए विरोधी एक दूसरे के साथ लगातार दूसरे दिन भिड़ गए।
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 20 people died 189 plus injured
Sad to see the capital of India is burning . This can't be Gandhi's India . 😪#DelhiBurning pic.twitter.com/ogY0MWZvWO
— Ananya Saikia (@AnanyaSaikia667) February 24, 2020
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पूर्वोत्तर दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों के सभी सरकारी,प्राइवेट स्कूल बंद रखने की बात कही है और केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल से इन हिंसा प्रभावित इलाकों में बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित की बात भी कही है।
दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएँ नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने HRD Minister @DrRPNishank जी से बात की है कि इस ज़िले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 24, 2020
दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल रतन लाल के सिर में चोट लगने के बाद पत्थरबाजी में मौत हो गई, जबकि झड़प के दौरान पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), शाहदरा, अमित शर्मा सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।
That not Syria or Iraq, that Delhi.
And its RSS who is burning it.#DelhiViolence #DelhiIsBurning pic.twitter.com/DizFGkqgeq— Yasmin Sana 🇵🇸 (@DrYasminSana) February 24, 2020
गोली लगने से एक नागरिक मोहम्मद फुकरान की भी मौत होने की खबर (one police constable and a man died) है। झड़पों में घायल हुए प्रदर्शनकारियों की संख्या फिलहाल अज्ञात है।
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 13 people died 150 plus injured
#UPDATE Sources: One more civilian killed in clashes in North-East Delhi. Total three people, including a police head constable have lost their lives during the clashes today.
— ANI (@ANI) February 24, 2020
जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में कई घरों और वाहनों को आग लगाकर प्रदर्शनकारियों के साथ क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। चांद बाग और आसपास के इलाकों से भी हिंसा की सूचना मिली (delhi-caa-violence 5-killed 65-injured) थी।
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia: All government & private schools to remain closed in violence affected North East district of Delhi. I have spoke to Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal in connection with the board exams in the district, they shall be postponed. pic.twitter.com/AaPogSu3GU
— ANI (@ANI) February 24, 2020
दिल्ली के जाफराबाद हिंसा पर गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी का भी बयान आया है। गृह राज्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में ट्रंप के आगमन पर हिंसा भारत की छवि को खराब करने की कोशिश है। सरकार इससे सख्ती से निपटेगी।
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 13 people died 150 plus injured
अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से की अपील
Very distressing news regarding disturbance of peace and harmony in parts of Delhi coming in.
I sincerely urge Hon’ble LG n Hon'ble Union Home Minister to restore law and order n ensure that peace and harmony is maintained. Nobody should be allowed to orchestrate flagrations.— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2020
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है।
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 20 people died 189 plus injured
मैंने अभी LG साहिब से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। https://t.co/d3biQqr13X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति-व्यवस्था में गड़बड़ी की बहुत परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं।
पुलिस हेड कोंस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है। वो भी हम सब में से एक थे।
कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इस से किसी का फ़ायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2020
मैं माननीय उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री से शांति और सौहार्द सुनिश्चित करते हुए कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध करता हूं। किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।’
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 13 people died 150 plus injured
सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। pic.twitter.com/ZyavxyuufW
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) February 24, 2020
पिंक लाइन पर पांच मेट्रो स्टेशन बंद-5 metro station gates closes
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 21 people died 189 plus injured
सीएए के विरोधियों और समर्थकों के मध्य हुई हिंसक झड़प के कारण पिंक लाइन मेट्रो पर पांच स्टेशन बंद कर दिए गए है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट किया है कि, ‘जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए हैं।
मेट्रो की ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी।’
राहुल गांधी ने की है हिंसा की निंदा
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि, ‘दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।
शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता।
The violence today in Delhi is disturbing & must be unequivocally condemned. Peaceful protests are a sign of a healthy democracy, but violence can never be justified. I urge the citizens of Delhi to show restraint, compassion & understanding no matter what the provocation.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2020
मैं दिल्ली के नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे उकसावे में नहीं आएं और संयम, करुणा और समझ दिखाएं।’
कैसे शुरू हुई हिंसा?
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 13 people died 150 plus injured
https://twitter.com/ShaheenBagh_/status/1231970335689449474?s=20
सोमवार को, दो समूहों के बीच झड़पें हुईं: एक सीएए (CAA) के पक्ष में विरोध कर रहा था, जबकि दूसरा इसका विरोध कर रहा था।
दिल्ली के पूर्वोत्तर जिले के मौजपुर इलाके में सुबह 10 बजे के आसपास झड़पें शुरू हुईं, जहां दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।
जल्द ही, हिंसा बढ़ गई और लोग मौजपुर को जाफराबाद से जोड़ने वाली सड़क पर निकल आए। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का एक लंबा हिस्सा इस सड़क के साथ चलता है।
दिल्ली में खुलेआम गोलियाँ चल रही हैं. पुलिस की मौजूदगी में तांडव हो रहा है. सरकार किस बात का इंतज़ार कर रही है कार्रवाई के लिए? pic.twitter.com/RlEwoDVhMS
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) February 24, 2020
यह इलाका तब तनाव की चपेट में आ गया जब नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) का विरोध कर रहे लोगों के एक बड़े समूह ने एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया।
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 21 people died 189 plus injured
पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे क्योंकि दोनों समूहों के सदस्यों ने मौजपुर में एक दूसरे पर पथराव किया।
देश की राजधानी दिल्ली जल रही है गृह मंत्री @AmitShah हिंसा को रोकने की कोई कोशिश नही कर रहे हैं क़ानून का राज जंगल राज बन गया है दंगाई खुलेआम हिंसा और आगजनी कर रहे हैं कोई पुलिस अधिकारी फ़ोन तक नही उठा रहा है। https://t.co/PepV0rGy8w
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 24, 2020
सुरक्षा कारणों से, मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थे।
आज सुबह एक एहतियाती कदम उठाते हुए, दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट में कहा कि जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे और ट्रेनें इन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।
Delhi Violence : midnight-hearing-at-highcourt 21 people died 189 plus injured