Bollywood Holi Exclusive-रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी रचाई..! पिता नाराज
बॉलीवुड होली की सभी ख़बरें जानियें बस एक क्लिक में
Bollywood Holi Exclusive RanbirKapoor AliaBhatt Wedding Leaked
मुंबई, (समयधारा) : समयधारा को मिली एक एक्सक्लूसिव खबर में बॉलीवुड के दो सुपर स्टार
अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने पिछले साल ही शादी रचा ली थी ।
भारत के सबसे वांछित व्यक्ति और फिल्म उद्योग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक रणबीर कपूर ने यह खुलासा ठीक होली के एक दिन पहले होली पार्टी में किया l
वह अब अपने जीवन के प्यार के लिए एक सर्वश्रेष्ठ पति बनने के रास्ते पर अग्रसर है
और आलिया भट्ट जल्द ही खुशखबरी देने वाले है l यह खुशखबरी जो हम शादी के बाद उम्मीद करते हैं!
रणबीर और आलिया कथित तौर पर 11 मई, 2019 को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में शादी के बंधन में बंध गए।
यह खबर हैरान करने वाली है क्योंकि शादी के कुछ दिन पहले ही आलिया की माँ सोनी राजदान ने ऐसी किसी भी अफवाह का खंडन किया था।
खुद आलिया भट्ट ने भी शादी के विचार को यह कह कर खारिज कर दिया था की शादी-ब्याह खिलौना नहीं है की जब चाहें कर ले l
Bollywood Holi Exclusive RanbirKapoor AliaBhatt Wedding Leaked
पर रणवीर कपूर के इस खुलासे से सभी भोच्च्के रह गए है l उनके इस खुलासे से सबसे बड़ा धक्का उनके पिता ऋषि कपूर को लगा है l
बॉलीवुड के चोकलेट बॉय के नाम से मशहूर ऋषि कपूर इस खबर से काफी खफा है और वह अपना गुस्सा इस पर दिखा चूके है l
हमारे संवाददाता ने जब उनसे इस खबर पर रिएक्शन जानने की कोशिश की तो वह तमतमा गए और उन्होंने कैमरामैन का कैमरा उठाकर फैक दिया l
अब कर भी क्या सकते है बेटे के इस धोखे की उन्हें कानों कान खबर भी नहीं लगी l उनके अरमानो पर पानी फेर गया l
यह खबर किसी भी पार्टी, समाज,व्यक्तित्व, में किसी भी दुर्भावनाओ को लेकर नहीं लिखी गयी है यह खबर सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखी गयी हैl
Bollywood Holi Exclusive RanbirKapoor AliaBhatt Wedding Leaked
(बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है )
Holi 2020: जानें आज होलिका दहन का क्या है शुभ मुहूर्त, महत्व व पूजा विधि