गुरुग्राम, 3 मार्च : दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में फरवरी में 32 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है तथा कंपनी द्वारा किए जाने वाले निर्यात में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फरवरी में उसने कुल 4,89,591 वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कुल 3,70,122 वाहनों की बिक्री हुई थी। इस अवधि में कंपनी ने घरेलू बिक्री में भी 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 4,89,591 वाहनों की रही, जबकि फरवरी में कुल 3,70,122 वाहनों की बिक्री हुई थी।
समीक्षाधीन अवधि में होंडा के स्कूटरों की बिक्री में 30 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 3,25,193 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री में 37 फीसदी की मजबूत तेजी दर्ज की गई और कुल 1,64,398 वाहनों की बिक्री हुई।
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यादविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया, “वित्त वर्ष 2017-18 होंडा के लिए पहले से ही एक ऐतिहासिक वर्ष के रूप में आकार ले रही है। पहली बार, होंडा ने एक लाख से अधिक वृद्धिशील ग्राहकों को जोड़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है और निर्यात ने भी एक वित्त वर्ष से कम समय में 3 लाख वाहनों का अधिक का रिकार्ड बनाया है। ऑटो एक्सपो में, होंडा ने नया मोटरसाइकिल एक्स-ब्लेड लांच किया था, 2018 के मार्च में बाजार में आ जाएगा।”
–आईएएनएस