breaking_newsHome sliderऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज

इंडियन मोटरसाइकिल ने 23 कैरेट सोने के पत्ते की बैजिंग वाली रोडमास्टर एलीट भारत में लांच की, कीमत बस इतनी सी

indian-motorcycle-launched-the-2018-roadmaster-elite-at-rs-48-lakh-with-23k-gold-leaf-badge

इंडियन मोटरसाइकिल ने 23 कैरेट सोने के पत्ते की बैजिंग वाली रोडमास्टर एलीट भारत में लांच की, कीमत बस इतनी सी

नई दिल्ली, 3 मई : अमेरिका की पहली मोटरसाइकिलल कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम टूरिंग मशीन इंडियन रोडमास्टर एलीट लांच किया, जिसकी कीमत 48 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस मोटरसाइकिल पर ड्यूअल टोन कैंडी पेंट किया गया है तथा टैंक पर असली 23 कैरेट सोने से पत्ते की बैजिंग की गई है। इस मोटरसाइकिल में 7 इंच का राइड कमांड सिस्टम दिया गया है, जो ब्लूटूथ ऑडियो, नेविगेशन, वाहन की जरूरी सूचनाएं और स्ल्पिट स्क्रीन फीचर से लैस है। यहां एक रंगारंग समारोह में कंपनी के कंट्री हेड और प्रबंध निदेशक पंकज दूबे ने इस लक्जरी मोटरसाइकिल के पहले खरीदार स्वर्णजीत सिंह बजाज को वाहन की चाबी सौंपी। 

Indian Motorcycle launched the 2018 Roadmaster Elite at Rs 48 lakh with 23K gold leaf badge
टैंक पर असली 23 कैरेट सोने से पत्ते की बैजिंग की गई है (तस्वीर,साभार-गूगल सर्च)

दूबे ने इस मौके पर कहा, “इंडियन रोडमास्टर एलीट प्रामाणिकता की समृद्ध विरासत, बढ़िया हस्तनिर्मित गुणवत्ता और प्रसिद्ध अमेरिकी भावना का प्रतीक है। टैंक पर 23 कैरेट सोने से पत्ते की बैजिंग इस उत्पाद की विशिष्टता को चिन्हित करती है। हमें इस विशिष्ट मशीन की चाबियों को भारत में इंडियन रोडमास्टर एलीट के पहले मालिक को देते हुए गर्व हो रहा है।”

–आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button