
Nissan-kicks-india-offer-benefits-of-up-to-Rs-85000
नई दिल्ली:अगर आप बहुत समय से SUV खरीदने की सोच रहे है तो खुश हो जाएं चूंकि निसान इंडिया(Nissan-kicks-india)अपने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए निसान किक्स की कीमत (Nissan-kicks-price)पर ढ़ेरों फायदा पहुंचाने वाला ऑफर्स दे रहा है।
निसान किक्स एसयूवी (Nissan-kicks-SUV) को कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ₹ 85,000 तक की अधिकतम छूट के साथ ऑफर किया गया(Nissan-kicks-india-offer-benefits-of-up-to-Rs-85000) है।
Nissan-kicks कार की खरीद पर आपको कैश डिस्काउंट,एक्सचेंज बोनस,कॉरपोरेट डिस्काउंट और ऑनलाइन बुकिंग बोनस सरीखे बेनिफिट्स मिल रहे है और ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा 31 जुलाई 2021 तक उठा सकते है। हालांकि विभिन्न शहरों या डीलरों में यह अलग हो सकते है।
चलिए अब आपको निसान किक्स पर ऑफर हो रहे डिस्काउंट्स और छूट के बारे में बताते है
Nissan-kicks-india-offer-benefits-of-up-to-Rs-85000
वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक:
–निसान किक्स एसयूवी पर ₹20,000 तक का कैश डिस्काउंट ₹50,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
-इतना ही नहीं,कंपनी कुछ चुनिंदा कॉरपोरेट्स, सरकारी कर्मचारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और डॉक्टरों के लिए ₹ 10,000 का विशेष लाभ भी दे रही है।
-इस कार पर ₹ 5,000 का ऑनलाइन बुकिंग बोनस भी मिल रहा है, जो ब्रैंड की वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर लागू होता है।
-डॉक्टर्स और चार्टेड अकाउंट्स पर खास ऑफर ₹10,000 तक का दिया जा रहा है।
-इतना ही नहीं, तीन महीनों के लिए EMI हॉलिडे भी दिया जा रहा है।
याद रहें ₹50,000 तक का एक्सेंज बोनस और कैश डिस्काउंट केवल कार के टर्बो पेट्रोल बेरिएंट पर ही वैध है।
इस तरह कुल लाभ: ₹85,000 ग्राहकों को मिल रहा है।
Nissan-kicks-india-offer-benefits-of-up-to-Rs-85000
जैसा कि आप देख सकते हैं, फायदेमंद ऑफर्स की भरमार के अलावा,निसान इंडिया(Nissan India)ने सभी सरकारी कर्मचारियों, चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों, डॉक्टरों और सीए के लिए अतिरिक्त लाभ भी शामिल किए हैं।
हालांकि एक्सचेंज का लाभ केवल कंपनी की NIC सक्षम डीलरशिप पर ही उठाया जा सकता है। इस महीने मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पर कोई ऑफर नहीं है।
किक्स SUV चार ट्रिम्स – एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) में कुल 8 वेरिएंट में उपलब्ध है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी दो इंजनों के विकल्प के साथ आती है – पहला 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं।
निसान किक्स की भारत में कीमत (Nissan Kicks price in India) ₹ 9.49 लाख और ₹ 14.64 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम भारत) के बीच है।
Nissan-kicks-india-offer-benefits-of-up-to-Rs-85000