breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

Royal Enfield Hunter 350 की सस्ती बाइक भारत में अगस्त में होंगी लॉन्च,जानें फीचर्स

 ग्राहक काफी लंबे समय से Royal Enfield Hunter 350 बाइक का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

Royal-Enfield-Hunter-350-to-be-launched-August-in-India

बढ़ती महंगाई में अगर आप सस्ती बाइक(Cheapest bike)की तलाश में है तो थोड़ा रुक जाइयें,चूंकि ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield)अगस्त महीने में भारत में अपनी सर्वाधिक सस्ती बाइक Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च करने वाली(Royal-Enfield-Hunter-350-to-be-launched-August-in-India)है।

इस बाइक को कंपनी अगस्त के पहले हफ्ते में संपन्न होने वाले एक इवेंट में पेश करेगी।

 ग्राहक काफी लंबे समय से Royal Enfield Hunter 350 बाइक का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

इसे पहले भी कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और हाल ही में इसकी प्रोडक्शन-स्पेक इमेज भी इंटरनेट पर लीक हुई है।

Royal Enfield Hunter 350 to be launched August in India-2
रॉयल्ड एनफील्ड हंटर 350 बाइक लीक फोटोज

 

 

 

 

 

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में है कई फीचर्स

इंटरनेट पर लीक हुई रॉयल्ड एनफील्ड हंटर 350 की इमेजेस से पता चलता है कि यह एक कॉम्पैक्ट बाइक होगी,जिसे सर्कुलर हेडलैंप और स्टब्बी एग्जॉस्ट के साथ रेट्रो लुक में लॉन्च किया जाएगा।

जहां तक बाइक के फीचर्स की बात है तो इसमें रॉयल एनफील्ड का ट्रिपर नेविगेशन पॉड ऑप्शनल एक्सेसरी के तौर पर मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के अगस्त 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर, यह देश में सबसे सस्ती RE बाइक होगी।

मात्र 499 रुपये में बुकिंग के साथ लॉन्च हुआ eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर,जानें फीचर्स

 

 

 

इंजन

Royal Enfield Hunter 350 बाइक कंपनी के नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड तीसरी रॉयल एनफील्ड बाइक होगी।

इसमें 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन होगा जिसमें फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम उपलब्ध होगा।

हंटर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन होगा जिसमें फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम होगा. यह मोटर 20 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

 

Wao! मात्र 499 रुपये के रिफंडेबल अमाउंट में बुक करें Ola E-Scooter,ये है तरीका

 

Royal-Enfield-Hunter-350-to-be-launched-August-in-India

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button