breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

नहीं होगा कोई झोल-सीधे बैंक अकाउंट से कटेगा टोल,जानें किस तरह

साल 2024 तक नेशनल हाईवे के 15 किलोमीटर एरिया में इंटेलिजेंस ट्रैफिक सिस्टम होगा लागू।

toll charge will deduct from bank account nitin gadkari on toll tax 

नयी दिल्ली (समयधारा) : टोल की झंझट लंबी लंबी कतारें l इन सब से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा l

अब टोल (Toll) सीधे आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा l कैसे करेगा यह काम l 

  • पहला आप्शन : वाहन में सैटेलाइट आधारित (GPS enabled) मैनेजमेंट सिस्टम से सीधे व्यक्ति के अकाउंट से पेमेंट कट जाएगा l
  • दुसरा आप्शन : वाहन की नंबर प्लेट से लिंक बैंक अकाउंट से पेमेंट कटेगा l 

अब कार में पीछे बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य,उल्लंघन पर जुर्माना,साइरस मिस्त्री की मौत के बाद नितिन गडकरी का एलान

अब कार में पीछे बैठने वालों के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य,उल्लंघन पर जुर्माना,साइरस मिस्त्री की मौत के बाद नितिन गडकरी का एलान

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल सिस्टम पर बताया कि सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम में कार में जीपीएस होगा

और इस दौरान टोल से गाड़ी गुजरने पर यात्री के बैंक अकाउंट से सीधे पैसे कट जाएंगे।

दूसरा ऑप्शन नंबर प्लेट का है जिसमें यात्री का गाड़ी नबंर बैंक खाते से लिंक होगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमेटेड टोल प्लाजा (Toll) को लेकर चल रही बातों को लेकर अहम बात की है।

गडकरी ने कहा कि सरकार टोल प्लाजा और हाईवे पर ट्रैफिक के प्रेशर को कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने इसके लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।

Bajaj लाया 125सीसी सेग्मेंट में सबसे किफायती बाइक Bajaj CT 125X,जानें खासियत

इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऑटोमेटेड नंबर प्लेट और सैटेलाइट आधारित मैनेजमेंट बनाने पर काम किया जा रहा है।

इससे लोगों को ट्रैफिक से थोड़ी राहत मिलेगी।

गडकरी ने इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय गाड़ियों को बिना रोके ऑटोमेटेड टोल कनेक्शन सेंटर को बनाने के लिए नंबर प्लेट रीडर के पायलट प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।

नई तकनीक से टोल बूथों पर ट्रैफिक प्रेशर को कम किया जा सकता है। कार ड्राइवर अपनी सुविधा के मुताबिक टोल का पेमेंट कर पाएंगे। उन्हें ज्यादा रुपये देनें होंगे।

गडकरी ने बताया कि साल 2024 तक नेशनल हाईवे के 15 किलोमीटर एरिया में इंटेलिजेंस ट्रैफिक सिस्टम को लागू करेगी।

toll charge will deduct from bank account nitin gadkari on toll tax 

उन्होंने कहा कि फास्टैग की जगह जीपीएस लगाने के प्रोसेस में हैं।

हालांकि, अभी इस पर सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है।

इस तकनीक को पूरी तरह से लागू होने में समय लगेगा और लागू होने का बाद लोगों को इससे राहत मिलेगी।

Laptop charging tips in car: ट्रैवल करते हुए कार में कैसे चार्ज करें लैपटॉप?

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button