breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोटिप्स एंड ट्रिक्स
Trending

क्या आप भी ऑनलाइन Car Insurance लेना चाहते है

कार इंश्योरेंस कौन सा अच्छा..? कौन सा नहीं..? क्या है इसके फायदे...?

Car Insurance

नई दिल्ली (समयधारा) : अगर आप के पास कार है तो आपको कार इंश्योरेंस(Car Insurance) जरुर करवाना चाहिए l 

ज्यादातर लोग जिस जगह से कार खरीदते है वहां से ही कार इंश्योरेंस करवा लेते है l

पर दोस्तों क्या यह सही है..? क्या आपने कार का सही इंश्योरेंस करवाया है..? 

Motor insurance  कौन सा अच्छा..? कौन सा नहीं..?

क्या है इसके फायदे…? क्या आप कार का इंश्योरेंस ऑनलाइन (car insurance policy online) करवाना चाहते है..? 

कंफ्यूज है. और कन्फ्यूजन भी …?

चलियें कार इंश्योरेंस(INSURANCE) को लेकर आपके दिमाग में जो भी सवाल है उनका जवाब हम देते हैं l 

 या आपको  ज्यादातर कार इंश्योरेंस खरीदते समय (Buy A Car Insurance) हमें किस बात का ज्यादा ध्यान रखना चाहियें l

हमने कार इंश्योरेंस प्लान (Car Insurance Plan) को लेकर कई तरह के आर्टिकल पढ़े रिसर्च की व कई जानें अनजाने तथ्य की जानकारी हमें पता चली l

इन्ही सारी जानकारी को हम आपके लिए लेकर आये है l

सबसे पहले सवाल आता है इंश्योरेंस(INSURANCE) का..? आखिर कार का इंश्योरेंस क्यों जरूरी है..?

इस सवाल का जवाब ज्यादातर लोगों को पता है l पर बहुत लोगों को इंश्योरेंस के बारें में कुछ भी पता नहीं l

कार इंश्योरेंस क्या है..? (What is car insurance ?)  

इंश्योरेंस का मतलब है सुरक्षा l CAR INSURANCE आपकी कार का सुरक्षा कवज है l

क्यों कार इंश्योरेंस पालिसी की जरुरत होती है..?( Why do I need a Car Insurance policy?)

यह आपकी कार को दुर्घटना-चोट (Damaged Due/Depreciation Cover) आदि से सुरक्षा प्रदान करता है l

Lockdown के लंबे वक्त के बाद अपना स्कूटर,बाइक निकालने से पहले रखें इन 6 बातों का ध्यान

बहुत से लोग कार तो ख़रीद लेते है और उन्हें लगता है कि कार इंश्योरेंस कार के साथ ही आता है l (Add On Cover)

पर यह जान ले की कार बेचने वाली मोटर कार कंपनी, कार के साथ इंश्योरेंस नहीं देती l आपको अपनी कार की legal liability के बारें में पता होना चाहियें l 

जो कार के डीलर होते है वो कई बड़े बैंक या इंश्योरेंस कंपनियों से एक समझौता करते है और वह आपको कार इंश्योरेंस (Wheeler Insurance) देते है l

ऐसे में जिस डीलर का जिस किसी भी बैंक के साथ या इंश्योरेंस कंपनी के साथ गुप्त फायदा होता है l वो कार के साथ आपको देते है l

इसका मतलब यह है कि अगर आप कोई भी प्राइवेट कार (Private Cars) या कार ख़रीद रहे है,

 तो कार इंश्योरेंस आपको अपनी मर्ज़ी या कार के मालिक (Car Owner) से नहीं बल्कि डीलर की मर्जी से मिलेगा l

Good News! Lockdown में टाटा की कारों पर घर बैठे पाएं 30,000 तक की छूट

ऐसे में बहुत बार डीलर का प्रॉफिट कार इंश्योरेंस(Car Insurance) करने वाली कंपनी या बैंक आपके प्रीमियम में जोड़ देते है l 

 जिसे आप Additional Premium भी कह सकते है l  वो वह सारा डीलर का प्रॉफिट आपके Premium Amount से निकालते है l

ज्यादातर डीलर इस तरह से काफी प्रॉफिट कमा लेते है, और वह प्रॉफिट जाता है आपकी जेबों से l

Carinsurancefivebeneficialcovers_optimized
5 बेस्ट कार इंश्योरेंस कवर (तस्वीर,साभार-गूगल सर्च)

तो हमें करना क्या चाहियें…?

सबसे पहले अगर आप कार खरीद रहे है तो उसी के साथ कार इंश्योरेंस के बारे में भी जानकारी ले ले l 

जैसे की कार इंश्योरेंस कितने तरह का होता है (Types of Car Insurance) आदि l 

जितनी जानकारी आप कार खरीदने को लेकर लेते है l ठीक उतनी ही जानकारी उसके इंश्योरेंस को लेकर भी रखें l

 

अब इस के लिए में आपको एक उदहारण देता हूँ  l

Car Insurance के ये 5 कवर, टायर पंक्चर होने से लेकर एक्सीडेंट,चोरी तक की करेंगे भरपाई

मेरा एक दोस्त है मनीष पटेल उसने  एक आई20 (i20) कार खरीदी l कार उसने लोन पर खरीदी थी l

उसने कार 9 लाख के लोन पर खरीदी थी l उसे हर महीने 18,750 के लगभग EMI भरनी होती थी l

अब मनीष ने अपना इंश्योरेंस कार डीलर से ही करवाया था l  वो भी सिर्फ 1 साल का l   उसे कई सारी बातों की जानकारी नहीं थी l 

मसलन Claim Bonus NCB और कार के इंश्योरेंस क्लेम (Car Insurance Claim ) के बारे में,

 और कार इंश्योरेंस के रिनिवल (Renew My Car Insurance)  जानकारी आदि के बारें में l 

हुआ यूँ की अब जानकारी नहीं होने के कारण उसे इंश्योरेंस ज्यादा देना पड़ा l

एक तरफ जहाँ उसे अपनी कार को इंश्योर (Insured Vehicle) करना था l as a result  खुद ठग गया l  कैसे … जानियें

मनीष ने इंश्योरेंस लेते समय  ‘most importantly’  प्रीमियम / टर्म (Claim Free Year) के बारें में अच्छी तरह से जांच पड़ताल नहीं की थी l

उसने इंश्योरेंस लेते समय बेस्ट इंश्योरेंस कौन सी कंपनी या बैंक दे रहा है इसके बारें में जानकारी हासिल नहीं की l

ना हीं  मनीष ने ऑनलाइन कार इंश्योरेंस (Buying Car Insurance Online) के बारें में जानकारी हासिल की थी l 

बेचनी है पुरानी कार? अब घर बैठे इस कंपनी से सीधे पाएं खरीदार 

इस वजह से न सिर्फ उसे प्रीमियम ज्यादा देना पड़ा बल्कि उसके कार का सही इंश्योरेंस भी नहीं हुआ l 

तो दोस्तों याद रखियें जब भी आप कार इंश्योरेंस  खरीदे उसकी हर बातों की जानकारी आपको सही-सही होनी चाहिए l 

कार इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते है l  इसके प्लान क्या-क्या है l कितने साल का लेना चाहिए आदि l 

क्लेम के समय क्या परेशानियां होंगी l क्या दुर्घटना होगी तो डेमेज मिलेगा या नहीं l 

ऐसे ही कई सारे ढेरों सवाल के जवाब के साथ आपको कार इंश्योरेंस करना चाहिए l 

क्या आप भी ऑनलाइन Car Insurance लेना चाहते है
क्या आप भी ऑनलाइन Car Insurance लेना चाहते है

तभी आप अपनी कार को सही सुरक्षा प्रदान कर पायेंगे l और आप इंश्योरेंस के रूप में सही साथी देंगे l 

विश्व में कोरोना का कहर जारी है l दुनिया में कोरोना से संक्रमित 30,00,000 से ज्यादा लोग हो गए है l 

 वही भारत देश में  लॉक डाउन जारी है l खबर लिखे जाने तक भारत देश में कोरोना से 37,500 लोग संक्रमित हो चुके है l 

वही इनसे मरने वालों की संख्या अमेरिका में 70 हजार के करीब तो भारत में 1200  के करीब हो चुकी है l 

अगर बात करें तो इसके  प्रभाव की तो  इकोनॉमिक्स में इसका गहरा असर  हुआ है l

आप भी सोच रहे होंगे की अचानक मैं कोरोना के बारें में क्यों बता रहा हूँ l

वह इसलिए की अप्रैल 2020 में कार का सेल्स जीरो रहा l मतलब की भारत में अप्रैल 2020 में  एक भी कार नहीं बिकी l

इसका गहरा असर कार बनाने बाली तमाम कंपनियों पर पड़ा है l 

इस वजह से कई लोगों की जो कारें है वह पार्किंग में पड़ी-पड़ी धुल खा रही है l लोग कार को अपने गेराज से निकाल ही नहीं रहे है l 

इस वजह से उनका मेन्टेनेन्स नहीं हो पा रहा है l और यही फायदा आपका सही इंश्योरेंस लेने से हो सकता था l 

अगर आपने कार का सही इंश्योरेंस कराया है जिसमे मेन्टेनेन्स भी कवर हो रहा है,  

तो बड़े लम्बे लॉक डाउन के बीच आप को अपनी कार की सुरक्षा व उसके मेन्टेनेन्स के एक्स्ट्रा ख़र्चों का टेंशन नहीं होता l 

हम आज इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की ऑनलाइन किस तरह से कार का इंश्योरेंस करना है l 

कैसे सही कार इंश्योरेंस का चुनाव करना है, कहाँ से आपको सही कार का ऑनलाइन इंश्योरेंस मिलेगा l

आपके इन सब सवालों का जवाब है यहाँ पर, 

सबसे पहले हमें यह देखना है की हमारे पास जो कार है वो  कौन सी है l आपने किस डीलर से खरीदी है l 

कई बार आपके डीलर आपको अच्छी इंश्योरेंस डील दे देते है l पर कई बार ऐसा नहीं होता l 

लॉकडाउन में कौन सा डीलर,  आपकी जेब पर,  इंश्योरेंस के जरियें,  अपनी जेब भरेगा पता नहीं l 

तो इन सब बातों को इंश्योरेंस लेते समय ध्यान जरुर रखें l  कई लोगों यह सवाल सवाल उठाते है कि

वह ऑनलाइन कार इंश्योरेंस रीन्यू  करवा सकते है..? (Can I renew my car insurance policy online?)

याद रखियें कार इंश्योरेंस ऑनलाइन करना हो (Buying car insurance Online)  या आपके कार इंश्योरेंस को रिन्यु करना हो (Renew my car insurance)  यह सब सही से तब होगा जब आप सही प्लान जो आपके कार के लिए है उसका चुनाव करने से l 

अपने कार की सभी जानकारी को ध्यान में रखकर आप उसके इंश्योरेंस को खरीदे l 

इंश्योरेंस लेते समय कार के रख-रखाव/उसके इस्तेमाल व  उस पर हो रहे खर्च आदि का ध्यान रखकर आप अपने कार का इंश्योरेंस करें l 

याद रखियें अगर  इंश्योरेंस सही चुना तो आपने कार का सही साथी चुना l 

आप अपनी कार का इंश्योरेंस रीन्यू करने की लिए इन लिंक पर क्लिक कर जानकारी पा सकती है l 

पालिसी बाजार डॉट com 

आईसीआईसीआई बैंक कार इंश्योरेंस

HDFC ERGO 

ONLINE CAR INSURANCE RENEWAL

दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी सभी जानकारी अच्छी लगी होगी l

इसी कड़ी में हम आपको  कार इंश्योरेंस (Car insurance) के कुछ ऐसे भी कवर (Cover) है जो चुटकियों में आपके छोटे से छोटे नुकसान का बड़ा मुआवजा दिला सकते (Car insurance five beneficial covers) है।

हादसा कब,कहां और किसके साथ हो जाएं कहा नहीं जा सकता है और जब बात आपकी कार की हो तो हालात और भी अनिश्चित हो जाते है। खासकर अगर कार चोरी हो जाएं या एक्सीडेंट हो जाएं तो ऐसे में कार इंश्योरेंस आपके नुकसान की भरपाई कर सकता (Car insurance five beneficial covers) है।

हालांकि भले ही आपकी कार इंश्योरेंस (Car insurance) पॉलिसी मुआवजा (compensation) दिला दें लेकिन फिर भी जेब पर बोझ तो पड़ेगा ही। तो ऐसे में जरूरी है कि आपको कार इंश्योरेंस (Car insurance) के वो अचूक तरीके पता हो जिनसे आप अपने छोटे से छोटे नुकसान का भी बेहतर इंश्योरेंस (Insurance) ले सकें।

तो चलिए जानते है कार इंश्योरेंस के 5 फायदेमंद कवर: Car insurance five beneficial covers

1.अगर रास्ते में आपकी कार का टायर पंक्चर हो जाए या फ्यूल खत्म हो जाए तो रोड पर हेल्पकॉस्ट एड-ऑन कवर आपकी हेल्प करेगा।

चूंकि इंश्योरेंस कंपनी आपके लिए न केवल फ्यूल का अरेंजमेंट करेगी बल्कि टायर भी ठीक करायेगी और आपकी खराब कार को नजदीक की वर्कशॉप तक भी पहुंचायेगी।

इस बाबत इंश्योरेंस (Insurance) वेबसाइट easypolicy.com के CEO ने आलोक भटनागर ने कहा है कि ‘आप अगर अपनी कार की चाबी गलती से कार के अंदर ही भूल गए

तो भी आपकी इंश्योरेंस कंपनी (insurance company) किसी व्यक्ति को भेजकर डुप्लीकेट चाबी आपके घर से मंगवाएगी’

इसलिए अपने कार इंश्योरेंस (Car insurance) में यह एड-ऑन कवर लेना न केवल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा बल्कि बहुत उपयोगी भी रहने वाला है। यह आपको 199 रुपये में मिल जाता है।

2.अगर आपकी कार का एक्सीडेंट (car accident) हो जाता है तो कार इंश्योरेंस पॉलिसी (car Insurance Policy) उस डैमेज कार (damage car) के पार्ट्स की डेप्रीसिएटेड वैल्यू ही रीइंबर्स करती है।

यदि आपकी कार 10-12 लाख रुपये या इससे अधिक की है तो आपकी डैमेज कार का नया पार्ट भी बहुत एक्सपेंसिव पड़ता है।

ऐसे में जीरो डेप्रीसिएशन एड-ऑन कवर आपकी कार के पुर्जे की पूरी वैल्यू दिला देता है। ध्यान दें कि ये कवर पाने के लिए आपकी कार 5-6 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

ये कवर महंगी कारों के लिए फायदेमंद हो सकता है। चूंकि अगर पिछले कुछ सालों में आपने कोई इंश्योरेंस क्लेम नहीं किया है तो आपको इसका फायदा नहीं मिलता।

3.आपकी कार का इंजन डैमेज हो गया या आपने उसकी ठीक से देखभाल नहीं की तो ऐसे में इंजन प्रोटेक्ट एड-ऑन कवर आपके लिए उपयोगी हो सकता है।

चूंकि ये कवर इंजन के बिना एक्सीडेंट वाले डैमेज को कवर करता है।ये इंजन (engine) की सुरक्षाकॉस्ट देता है।

 4.आपकी कार गैराज में है और आपको कहीं जाना है। ऊपर से कोई ट्रांसपोर्ट भी उपलब्ध नहीं है तो इस स्थिति में डेली गैरेज अलाउंसकॉस्ट कवर आपके लिए उपयोगी हो सकता है।

मान लीजिए आपकी कार को गैराज में दो दिन से अधिक हो गए है तो यह कवर 500 रुपये का डेली अलाउंस चौदह दिनों तक देता है।

हालांकि यह लाभ भी आपको तभी मिलता है जब आपकी कार किसी भी ऑथराइज्ड गैराज में रिपेयरिंग के लिए गई हो। इसका इंश्योरेंस अमाउंट 2,000 है।

5.आपकी कार का एक्सीडेंट हो गया है और इस एक्सीडेंट में किसी की मृत्यु या कोई डिसएबलिटी हो गई है तो ऐसे में एक्सीडेंटल कवरकॉस्ट फायदेमंद हो सकता है।

चूंकि ये आपको इंश्योरेंस का कॉम्पेंसेशन देता है। इंश्योरेंस कंपनियां (insurance companies) ज्यादा से ज्यादा कवर दे रही है। वैसे इसकी कीमत 125 रुपये प्रति 50,000 रुपये की होती है।

हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ज्यादातर लोगों के पास मेडिकल और लाइफ इंश्योरेंस (life insurance) होता ही है। तो इस हिसाब से यह कवर लोगों के लिए कुछ खास फायदेमंद नहीं हो सकता।

आपको कार इंश्योरेंस से जुडी यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके बता सकते है l 

और आप कुछ सुझाव या जानकारी भी देना चाहते है तो आप हमें मेल कर सकते है l 

हमारा EMAIL ID है contact@samaydhara.com l

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button