breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोटिप्स एंड ट्रिक्स
Trending

Tips & Tricks: जानें तेज धूप और गर्मी में कार को कैसे रखें कूल एंड सेफ

गर्मियों में कार के इंजन के न केवल जल्दी-जल्दी गर्म हो जाने की समस्या हो जाती है बल्कि इसके टायरों(car tyre)का प्रेशर भी खुद-ब-खुद बढ़ जाता है...

how to keep car cool and safe in summer

गर्मी में तेज धूप केवल इंसान की त्वचा के लिए हानिकारक नहीं होती बल्कि आपकी कार(Car)भी इससे प्रभावित होती है।

जी हां,गर्मियों में कार के इंजन के न केवल जल्दी-जल्दी गर्म(keep car cool in summer)

हो जाने की समस्या हो जाती है बल्कि इसके टायरों(car tyre)का प्रेशर भी खुद-ब-खुद बढ़ जाता है।

नतीजा कार के टायर फटने का खतरा बढ़ जाता है।

कार के ज्यादा गर्म हो जाने की अवस्था में वह बंद भी पड़ सकती है। इसलिए जरुरी है कि जब भी आप अपनी कार खरीदने जाते है तो कलर का भी ध्यान रखते ही है

लेकिन क्या आपको पता है कि गर्मी में आपकी कार के कलर पर भी गाज गिर सकती है।

चूंकि तेज धूप के कारण आपकी कार का कलर उड़ने का खतरा बना रहता है। इसलिए जरुरी है कि आप जानें कि गर्मियों में अपनी कार को कैसे कूल एंड सेफ रखें ताकि आपकी महंगा वाहन खराब न हो:how to keep car cool and safe in summer:

how to keep car cool and car tyre safe in summer-2-min

शीशे पर सनशेड लगाएं

गर्मियों में सूरज देवता आसमान से आग उगलते है। फिर चाहे आप कार में ही क्यों न बैठे हो,आपको तेज धूप की तपिश लगेगी ही।

car safety tips with sunshade-min

इसलिए जरुरी है कि आप अपनी कार के शीशे पर सनशेड का प्रयोग करें ताकि कार को गर्म होने से बचाया जा सकें।

सनशेड का उपयोग शीशे पर करने से आपकी कार के अंदर की प्लास्टिक सेफ हो जाएगी और उसके फटने या पिघलने का खतरा नहीं रहेगा।

कार का कूलेंट चेक करें

car coolant

कार के इंजन को ठंडा करने में कूलेंट का योगदान होता है। इसलिए गर्मियों में कूलेंट को जरुर चेक करें।

 

 

अपनी कार को धूप में पार्क न करें

यूं तो कार की पार्किंग हमेशा ही सिरदर्द रहती है। खासकर जिन इलाकों में पार्किंग की सुविधा न हो। लेकिन जहां तक हो सकें आप अपनी कार को धूप में पार्क न करें।

दरअसल,धूप में कार पार्क करने से न केवल इसका कलर उड़ जाता है बल्कि कार गर्म भी होने लगती है।

car umbrella cover-min

इसलिए आप जब भी बाहर जाएं तो ध्यान रखें कि आपको अपनी कार छाया में ही पार्क करनी चाहिए या फिर आप चाहे तो अपनी कार की कूलिंग बनाएं रखने के लिए एक छाते का भी उपयोग कर सकते है।

कार के लिए छाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में मिल जाएगा।

कार के कलर यानि रंग को रखे सेफ

गर्मी की तेज धूप न केवल कार की सेहत के लिए खतरनाक है बल्कि उसके रूप-रंग को भी बदरंग कर सकती है।

जी हां, गर्मी में कार(car in summer) का कलर उड़ने का खतरा बना रहता है। इसलिए जरुरी है कि गर्मी के दिनों में आप अपनी कार पर अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाली पॉलिश करवा लें। ताकि आपकी कार का कलर न उड़े।

इससे एक अन्य फायदा यह होगा कि पॉलिश के कारण पक्षियों द्वारा कार पर की गई गंदगी से भी कलर खराब नहीं हो सकेगा।

सप्ताह में कार के टायरों का प्रेशर करें चेक

Car-Tyre-summer cooling tips-min

गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ ही कार के टायरों का प्रेशर(car tyre) भी अचानक से बढ़ जाता है।

इससे उसके फटने की संभावना बढ़ जाती है। इस सिचुएशन से निपटने के लिए आप प्रत्येक सप्ताह टायरों का प्रेशर एक बार जरूर चेक करवा लें।

how to keep car cool and safe in summer

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button