Tips & Tricks: जानें तेज धूप और गर्मी में कार को कैसे रखें कूल एंड सेफ
गर्मियों में कार के इंजन के न केवल जल्दी-जल्दी गर्म हो जाने की समस्या हो जाती है बल्कि इसके टायरों(car tyre)का प्रेशर भी खुद-ब-खुद बढ़ जाता है...
how to keep car cool and safe in summer
गर्मी में तेज धूप केवल इंसान की त्वचा के लिए हानिकारक नहीं होती बल्कि आपकी कार(Car)भी इससे प्रभावित होती है।
जी हां,गर्मियों में कार के इंजन के न केवल जल्दी-जल्दी गर्म(keep car cool in summer)
हो जाने की समस्या हो जाती है बल्कि इसके टायरों(car tyre)का प्रेशर भी खुद-ब-खुद बढ़ जाता है।
नतीजा कार के टायर फटने का खतरा बढ़ जाता है।
कार के ज्यादा गर्म हो जाने की अवस्था में वह बंद भी पड़ सकती है। इसलिए जरुरी है कि जब भी आप अपनी कार खरीदने जाते है तो कलर का भी ध्यान रखते ही है
लेकिन क्या आपको पता है कि गर्मी में आपकी कार के कलर पर भी गाज गिर सकती है।
चूंकि तेज धूप के कारण आपकी कार का कलर उड़ने का खतरा बना रहता है। इसलिए जरुरी है कि आप जानें कि गर्मियों में अपनी कार को कैसे कूल एंड सेफ रखें ताकि आपकी महंगा वाहन खराब न हो:how to keep car cool and safe in summer:
शीशे पर सनशेड लगाएं
गर्मियों में सूरज देवता आसमान से आग उगलते है। फिर चाहे आप कार में ही क्यों न बैठे हो,आपको तेज धूप की तपिश लगेगी ही।
इसलिए जरुरी है कि आप अपनी कार के शीशे पर सनशेड का प्रयोग करें ताकि कार को गर्म होने से बचाया जा सकें।
सनशेड का उपयोग शीशे पर करने से आपकी कार के अंदर की प्लास्टिक सेफ हो जाएगी और उसके फटने या पिघलने का खतरा नहीं रहेगा।
कार का कूलेंट चेक करें
कार के इंजन को ठंडा करने में कूलेंट का योगदान होता है। इसलिए गर्मियों में कूलेंट को जरुर चेक करें।
अपनी कार को धूप में पार्क न करें
यूं तो कार की पार्किंग हमेशा ही सिरदर्द रहती है। खासकर जिन इलाकों में पार्किंग की सुविधा न हो। लेकिन जहां तक हो सकें आप अपनी कार को धूप में पार्क न करें।
दरअसल,धूप में कार पार्क करने से न केवल इसका कलर उड़ जाता है बल्कि कार गर्म भी होने लगती है।
इसलिए आप जब भी बाहर जाएं तो ध्यान रखें कि आपको अपनी कार छाया में ही पार्क करनी चाहिए या फिर आप चाहे तो अपनी कार की कूलिंग बनाएं रखने के लिए एक छाते का भी उपयोग कर सकते है।
कार के लिए छाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में मिल जाएगा।
कार के कलर यानि रंग को रखे सेफ
गर्मी की तेज धूप न केवल कार की सेहत के लिए खतरनाक है बल्कि उसके रूप-रंग को भी बदरंग कर सकती है।
जी हां, गर्मी में कार(car in summer) का कलर उड़ने का खतरा बना रहता है। इसलिए जरुरी है कि गर्मी के दिनों में आप अपनी कार पर अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाली पॉलिश करवा लें। ताकि आपकी कार का कलर न उड़े।
इससे एक अन्य फायदा यह होगा कि पॉलिश के कारण पक्षियों द्वारा कार पर की गई गंदगी से भी कलर खराब नहीं हो सकेगा।
सप्ताह में कार के टायरों का प्रेशर करें चेक
गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ ही कार के टायरों का प्रेशर(car tyre) भी अचानक से बढ़ जाता है।
इससे उसके फटने की संभावना बढ़ जाती है। इस सिचुएशन से निपटने के लिए आप प्रत्येक सप्ताह टायरों का प्रेशर एक बार जरूर चेक करवा लें।
how to keep car cool and safe in summer