breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights INDvsENG 3rd T20i-इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से दी मात

ENG vs IND : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी 20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हरा सीरीज में पहली जीत दर्ज की.

Highlights IND VS ENG 3rd T20I England Beat India by 26 runs 

राजकोट/नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी 20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हरा सीरीज में पहली जीत दर्ज की l 

पहले दो टी 20i में इंग्लैंड को भारत ने हराया था l आज के मैच का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है l 

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया l 

Highlights INDvsENG 2nd T20i : तिलक वर्मा ने भारत को दिलाई रोमांचक जीत

जवाब में  भारत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सका l 

डकेट-लिविंगस्टन ने इंग्लैंड  को मैच में वापसी कराई l  चक्रवर्ती के 5 विकेट के बावजूद भारत 26 रन से हारा l 

भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए l  उन्होंने 35 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए l 

उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 24, तिलक वर्मा ने 18, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 और अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए l 

Breaking-रोहित-रहाणे-अय्यर-शिवम दुबे सभी खा गए गच्चा, मुंबई सिर्फ120 रनों पर ढेर

इंग्लैंड के लिए जैमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा तीन जबकि जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स ने दो-दो जबकि मार्क वुड और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट चटकाए l 

Highlights IND VS ENG 3rd T20I England Beat India by 26 runs 

आगे जारी… इंग्लैंड की जीत में स्पिनर आदिल राशिद बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खास तौर से बीच के ओवर में भारतीय बल्लेबाजों को उन्होंने पूरी तरह से बांध दिया था। इस दौरान वह बीच में विकेट भी निकाले, जिससे टीम इंडिया पर दबाव बढ़ता चला और इंग्लैंड की टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया। आदिल राशिद की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल किया।

Live 1st T20i INDvsENG : भारत ने इंग्लैंड को 132 रनों पर किया ढेर- भारत 83/2 (8)

आदिल राशिद के अलावा इंग्लैंड की तरफ से मैच में जैम ओवरटर्न ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। ओवरटर्न के अलावा इंग्लिश टीम की तरफ से जोफ्रा आर्चर और ब्रेडन कार्स के खाते में भी दो-दो विकेट आया जबकि मार्क वुड ने भी अपनी टीम के लिए एक सफलता हासिल की।

Live PAKvsWI 2nd Test : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया, 35 साल बाद मिली जीत

इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी में ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने आकर्षक पारी खेली। बेन डकेट ने अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 28 गेंद में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। बेन डकेट के अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने भी दमदार खेल दिखाया। लिविंगस्टोन ने अपनी टीम के लिए 43 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Live PAKvsWI 2nd Test : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया, 35 साल बाद मिली जीत

लिविंगस्टोन ने अपनी इस पारी में 24 गेंद का सामना किया, जिसमें 5 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। इन दोनों के अलावा टीम के कप्तान जोस बटलर ने 24 रनों की पारी खेली। वहीं आदिल राशिद और मार्क वुड ने 10-10 रन बनाए, जिससे टीम 171 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच पाई।

Highlights IND VS ENG 3rd T20I England Beat India by 26 runs 

 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button