भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन,7 दिनों का राजकीय शोक
उनके सम्मान के लिए 31 अगस्त से 6 सितंबर तक राजकीय शोक दिवस मनाया जाएगा...
Former president Pranab Mukherjee’s funeral completed
नई दिल्ली:भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का पार्थिव शरीर आज मंगलवार 1 सितंबर पंचतत्व में विलीन हो गया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन 84वर्ष में सोमवार को हो गया था।
आज मंगलवार को प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee)का अंतिम संस्कार (Pranab Mukherjee’s funeral completed) लोधी रोड शवगृह घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
उनके शव को मुखाग्नि उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने दी।
मुखर्जी को पूरे सैन्य सम्मान (military honors) के साथ अंतिम विदाई दी गई।
Delhi: Mortal remains of former President #PranabMukherjee brought to Lodhi Crematorium. His last rites are being performed. pic.twitter.com/w5sSBKd8Kp
— ANI (@ANI) September 1, 2020
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के ब्रेन की सर्जरी इसी महीने हुई थी। साथ ही चूंकि वे कोरोनावायरस (Coronavirus)से भी पीड़ित थे। इसलिए कोरोना के सारे प्रोटोकॉल के साथ ही उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
प्रणब मुखर्जी के निधन पर केंद्र और कई राज्य सरकारों ने सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है।
#WATCH Delhi: The mortal remains of former President #PranabMukherjee brought to Lodhi Crematorium.
He had tested positive for #COVID19 and had undergone surgery for a brain clot at Army (R&R) Hospital on August 10, where he passed away yesterday. pic.twitter.com/24h4hHxZ2L
— ANI (@ANI) September 1, 2020
प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को 10 राजाजी मार्ग, दिल्ली के उनके आावास पर लाया गया था, जहां लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
Former president Pranab Mukherjee’s funeral completed
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी पूर्व राष्ट्रपति के आवास पर पहुंचे और उन्होंने यहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Delhi: President Ram Nath Kovind paid last respects to former President #PranabMukherjee at his residence, 10 Rajaji Marg today. pic.twitter.com/RzYzQCI24P
— ANI (@ANI) September 1, 2020
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार की शाम को एक बयान जारी कर अंतिम संस्कार के दौरान के कार्यक्रम की जानकारी दी थी।
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi pays last respects to former President #PranabMukherjee at his residence, 10 Rajaji Marg. pic.twitter.com/v504A5vuqo
— ANI (@ANI) September 1, 2020
इसमें बताया गया था कि कोविड-19 (COVID-19) प्रोटोकॉल के चलते पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को गन कैरिज के बजाय हर्स वैन यानी शव वाहन में ले जाया जाएगा।
अंतिम संस्कार लोधी रोड के शवदाहगृह पर हुआ।
बयान में कहा गया है कि उनके सम्मान के लिए 31 अगस्त से 6 सितंबर तक राजकीय शोक दिवस मनाया जाएगा।
इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को देशभर में नियमित रूप से जिन भवनों पर फहराया जाता है, वहां इसे आधा झुकाकर रखा जाएगा और कहीं भी आधिकारिक तौर पर कोई जश्न का कार्यक्रम नहीं होगा।
Former president Pranab Mukherjee’s funeral completed