breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

अम्फान का तांडव ओडिशा पर छाया, बारिश और हवाओं ने कहर बरपाया

कोरोना वायरस और महाचक्रवात की दोहरी चुनौतियों को सामना करना पड़ रहा ओडिशा और बंगाल को

amphan super-cyclone kab aayega 

नई दिल्ली (समयधारा) : जैसे-जैसे समय निकलता जा रहा है वैसे-वैसे साइक्लोन अम्फान(Amphan) का खौफ ओडिशा और बंगाल में बढ़ता ही जा रहा है l 

आज शाम तक सुपर साइक्लोन अम्फान  पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास लैंडफाल करेगा।

इस समय ओडिशा के केंद्रपारा में बहुत तेज हवाएं चल रही हैं। (10.30am)

गौरतलब है कि सुपर साइक्लोन अम्फान (Amphan) पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारतीय तटों की ओर बढ़ने के साथ ही

पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार को कमजोर होकर अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में का रूप ले चुका है।

बुधवार को दोपहर से शाम के बीच पश्चिम बंगाल के दीघा तट से टकराएगा।

इस दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और तेज बारिश होगी।

भारी तबाही की आशंका के बीच पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से 3 लाख लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में अभी से बारिश शुरू हो गई है। असम सरकार ने भी तूफान को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

ओडिशा के भद्रक, पारदीप और बालासोर जिले के चांदीपुर में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश शुरू हो गई है।

amphan cyclone live updates, cyclonic-storm-in-odisha-west-bengal-and-weather-updates-in-hindi, अम्फान का कहर : ओडिशा में बारिश शुरू, 21 सालों के बाद आया ऐसा Super Cyclone
अम्फान का कहर : ओडिशा में बारिश शुरू, 21 सालों के बाद आया ऐसा Super Cyclone

amphan super-cyclone kab aayega 

पारदीप में तो कल रात से ही हवा और बारिश की रफ्तार बढ़ गई है। यहां (पारदीप-Paradip) में 82 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज गति से हवा चल रही है

और बारिश 11.0 मिमी/घंटा दर्ज की गई। जबकि कुल बारिश 144.1 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में करीब 2:30 बजे के आसपास चक्रवात ओडिशा के तट से टकराएगा.

मौसम विभाग ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई National Crisis Monitoring Committee (NCMC की मीटिंग में बताया गया है कि

तूफान से सबसे भारी तबाही पश्चिम बंगाल और ओडिशा के छह जिलों में होगी।

राहत और बचाव कार्य के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में NDRF की टीम तैनात कर दी गई है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि करीब 3 लाख लोगों को राज्य के तटीय क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

वहीं NDRF के चीफ एसएन प्रधान ने कल शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साइक्लोन को लेकर निगरानी रखी जा रही है।

amphan super-cyclone kab aayega 

ओडिशा में राहत कार्यों के लिए NDRF की 15 टीमों को तैनात किया गया है जबकि पश्चिम बंगाल में 19 टीमों की तैनाती की गई है।

इसके अलावा 2 टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। साथ NDRF ने 6 बटालियन को रिजर्व रखा है।

हर बटालियन में 4-4 टीमें है यानी कुल मिलाकर 24 टीमें स्टैंड बाई पर हैं।

प्रधान ने कहा कि हम ऐसी स्थिति में हैं, जिसमें हमें कोरोना वायरस और महाचक्रवात की दोहरी चुनौतियों को सामना करना पड़ रहा है।

(इनपुट एजेंसी से)

amphan super-cyclone kab aayega 

अम्फान का कहर : ओडिशा में बारिश शुरू, 21 सालों के बाद आया ऐसा Super Cyclone

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button