विशाखापत्तनम गैस लीक मामला : दो बच्चे सहित 7 लोगों की मौत
#vizaggasleak : एक व्यक्ति भागने की कोशिश में कुएं में गिरा, ख़बरों के मुताबिक यह हादसा सुबह 2.30 बजे से 3.30 के बीच हुआ
andhra-pradesh chemical-gas-leakage-news-updates-in-hindi vizaggasleak
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देश में कातिल कोरोना वायरस का प्रकोप तो दूसरी तरफ विशाखापत्तनम में LG पॉलिमर्स इंडस्ट्री में केमिकल गैस लीक होने का मामला
इस गैस लीक में अब तक सात लोगों की मौत की खबर आई है।
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
एक व्यक्ति भागने की कोशिश में कुएं में गिर गया। #VizagGasLeak आज सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ।
निकासी अभियान अभी भी जारी है। देशव्यापी तालाबंदी के कारण प्लांट बंद था l
गैस लीक होने के बाद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
विशाखापत्तनम के आर आर वेंकटपुरम गांव में LG पॉलिमर्स इंडस्ट्री की फैक्टरी है जहां गैस लीक हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 3 बजे के करीब गैस लीक हुई है।
नेशनल डिजास्टर रेसपॉन्स फोर्स (NDRF) और स्टेट डिजास्टर रेसपॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम को बचाव कार्य में लगा दिया गया है।
डिस्ट्रिक कलेक्टर वी विनय चंद ने बताया कि करीब 70 लोगों को किंग जॉर्ज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
हालांकि बाद में यह संख्या बढ़कर 200 के करीब हो गई। आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी हालात का जायजा ले रहे हैं।
उन्होंने विशाखापत्तनम के डिस्ट्रिक कलेक्टर को आदेश दिया है कि प्रभावित लोगों को पर्याप्त मेडिकल की सुविधाएं दी जाएं।
andhra-pradesh chemical-gas-leakage-news-updates-in-hindi vizaggasleak