breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफैशनराशिफललाइफस्टाइल
Trending

29 दिसंबर राशिफल : आज बहुत ज़्यादा काम करने से बचें, क्योंकि यह सिर्फ़

29 दिसंबर राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, रविवार

astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-29-december-2019

29 दिसंबर राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, रविवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

आज का दिन आपके लिए विशेष है l सुबह से किसी का किसी खबर का इंतजार होगा l आपका इंतजार लंबा भी हो सकता है l याद रखियें जिंदगी में सब कुछ वह नहीं होता जो हम चाहते है l अगर ऐसा होता तो दुनिया में सब को सबकुछ मिल जाता l आपका दिन संतुलित रहेगा l कुछ भी करने से पहले गणेश जी का ध्यान अवश्य करें l आपका मंगल होगा l 

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

कहते है की लाइफ आसान बन सकती है बस हम अगर उसे आसान बनाना चाहे l आपको आपनी जिंदगी के लिए यही फैसला लेने की जरुरत है l सही समय का इंतजार करना मुर्खता है l सही समय कभी नहीं आता l सही समय लाना पड़ता है l स्वास्थ्य ठीक रहेगा l चिंताजनक स्थिति में रह सकते है l  

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आपके लिए दिन काफी अच्छा है l कुछ आपके लिए नया होने वाला है l साल के अंतिम दिनों में आपके लिए कोई बड़ी खुशखबरी आने वाली है l प्रेमिका या पत्नी से आपके संबंध काफी अच्छे होंगे l आपके दोस्त आपके लिए कोई शुभ समाचार लायेंगे l आपका मंगल होगा l 

astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-29-december-2019

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है।  आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आज आप बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमसफर के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।  दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

आज आपका हम सफर आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें।  साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा।

astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-29-december-2019

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

आज जल्दबाज़ी में लिया फ़ैसला परेशानी में डाल सकता है। कोई भी निर्णय लेने से पहले ठण्डे दिमाग़ से सोचें। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें।  जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो।

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

आज आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है।  वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज आप माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-29-december-2019

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं।

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज बहुत ज़्यादा काम करने से बचें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपको तनाव और थकान ही देगा। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे।

astrology-in-hindi-want-to-know-your-daily-horoscope-29-december-2019

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button