breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराशिफललाइफस्टाइल
Trending

8 से 14 दिसंबर साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 दिसंबर  2019 : इस सप्ताह आप अपने पुराने कामों को नया करने में अपना सारा समय लगा देंगे

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes

8 से 14 दिसंबर  2019 साप्ताहिक राशिफल :

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries)

इस सप्ताह आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और  इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आलस्य से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि सुबह जल्दी उठें। ब्रह्म मुहूर्त यानी सूर्योदय से पहले बिस्तरों का त्याग करना बहुत शुभ और स्वास्थ्यवर्धक रहता है। जल्दी उठने से दिनभर ऊर्जा बनी रहती है और सभी काम समय पर पूरे हो सकते हैं। सुबह जल्दी उठने के लिए रात में जल्दी सोना भी चाहिए।

अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। आपका मंगल हो l

यह सप्ताह आपके लिए 74% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है रविवार व बुधवार और तारीख  : 8,11

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

यह सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l इस सप्ताह स्पोर्ट्स मेन के लिए अच्छा है नौकरी या परीक्षा में सकारात्मक प्रभाव मिलेंगे सप्ताह के अंत में खुशियां आप पर मेहरबान होंगी।  इस सप्ताह  परिवार का कोई सदस्य अगर आपको कुछ ज़्यादा ही तनाव दे, तो हालात बेक़ाबू होने से पहले उसकी सीमा तय कर दें। यह सप्ताह रोमांचक सप्ताह  है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आपको अचानक कही से कुछ प्राप्त होगा l सास-बहू के बीच कलह के आसार है l हमारे पंडितजी कहते है की अगर  घर में सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो सास -बहू दोनों मिलकर एक बढ़िया फोटो खिंचवा लें ….एक दूसरे को फूल देते हुए …. मुस्कुराते हुए। वो फोटो घर में दक्षिण और पश्चिम के बीच के कोने पर लगा दें ….. भगवान का नाम ले कर । फिर देखो सास -बहू के बीच कैसा प्रेम होगा ।

यह सप्ताह अपने पुराने गिले शिकवे मिटने का दिन है l 

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes

यह सप्ताह आपके लिए 52 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार व मंगलवार और तारीख  : 9,10

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

इस सप्ताह कम से कम तीन दिन घर से निकलने से पहले दही-शक्कर खाकर निकले। इसे शुभ संकेत माना गया है l इसके प्रभाव से कार्यों में सफलता मिलती है और मन प्रसन्न रहता है।

इस सप्ताह आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’) और आपके लिए यह शनिवार विशेष कृपा लेकर आया है l आने वाले शनिवार को खुशियों की बौछार होगी l 

यह सप्ताह आपके लिए 46 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख : 13

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

यह सप्ताह नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत कुम्भ राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l आपकी जिंदगी के लिए एक नई सौगात लेकर आयेंगा यह सप्ताह l पत्नी व बच्चो से संबंध सामान्य रहेंगे l   

यह सप्ताह आपके लिए 74% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार व गुरूवार  और तारीख  : 9,12

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l समझदार इंसान ख़ामोशी से काम करता है तब सफलता खुद शोर मचाती है। सेहत में  थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं  पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l घर-परिवार आपके लियें खर्चों का कारण बनेगा l कुल मिला के यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक होगा l  

यह सप्ताह आपके लिए 75% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 11,12,14

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

यह सप्ताह आपके विरोधियों का सप्ताह है l वह आप पर हावी होंगे l आप कही न कही आपने आप को कमजोर महसूस करेंगे l मकर जातको के लिए संभल कर चलना जरुरी है l अपनी दिनचर्या में रोज संकटमोचक हनुमान जी का पाठ करें l सारे कष्टों से छुटकारा मिल जायेंगा l हो सके तो रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें विशेषकर मंगलवार और शनिवार को l आपके घर परिवार में आपका मान-सम्मान बना रहेगा l कहते है अंत भला तो सब भला l उसी तरह आपके लिए भी सप्ताह का आखरी वक्त काफी अच्छा समय लेकर आयेंगा l जो संकट आप पर हावी हो रहे थे वो खत्म हो जायेंगे या बहुत कम हो जायेंगे l आपके परिवार का साथ आपके साथ हमेशा से रहेगा l इस संकट की घडी में आपके जीवन साथी की भूमिका महत्वपूर्ण होंगी l पत्नी, घर-परिवार व बच्चों के सहयोग से आप सभी संकटों से पार हो जाओंगे l

यह सप्ताह आपके लिए 56% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 12,14

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

यह सप्ताह आपके परिवार खासकर आपकी पत्नी से मनमुटाव वाला होगा l पारिवारिक कलह को मिटाने का सबसे अच्छा उपाय है l संतोषी माता की शुक्रवार को पूजा करें l आपके घर के कलह मिट जायेंगे l इसके विपरीत आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आप अपनी पहचान में निखार लायेंगे l जिन जातकों का व्यवसाय है उनमे बढ़ोतरी होगी और जिन जातको की नौकरी है उनकी पदोन्नति होगी l  मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला होंगा l

यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार,शुक्रवार,शनिवार  और तारीख  : 12,13,14

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

इस सप्ताह आप अपने पुराने कामों को नया करने में अपना सारा समय लगा देंगे l परिणामतह आप इसमें काफी व्यस्त हो जायेंगे l अपने काम मई ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l पर   सप्ताह के दूसरे भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। सेहत भी खिली-खिली सी  रहेगी। आपके शत्रु की आप पर टेडी निगाह रहगी इस वजह से आप को कोर्ट कचहरी आदि के चक्कर भी लगाने पड़ सकते है l अनावश्यक कलह से बचें l हनुमान जी को मंगलवार के दिन प्रसाद चढ़ाये l वो सारे संकट हर लेंगे l   

यह सप्ताह आपके लिए 48% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 14

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

इस सप्ताहभर आप अपनी उलझनों और विवादों से बचने में निकालेंगे l  आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे l आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।कार्य में सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं।

यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार व शनिवार और तारीख  : 12,14

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

 यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l श्राद्ध खत्म होते ही नवरात्रि में माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l तुला जातको के लिए यह सप्ताह उत्तम है l  

यह सप्ताह आपके लिए  70% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 12,13 

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

इस सप्ताह आपको सुबह जल्दी उठकर कुछ समय योग और ध्यान करना चाहिए। योग से शरीर स्वस्थ रहता है और ध्यान से मानसिक शक्ति मिलती है। ध्यान से तनाव और क्रोध दूर रहता है, शांति बनी रहती है। शांत मन से किए गए काम में सफलता मिलने की संभावना काफी अधिक रहती है। यही योग आपके सारे योग मिला देगा l आपके सारे बिगड़े काम बना देगा l सप्ताह में मानसिक तनाव बढ़ेगा l 

गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है l आपको गाय माता को गुड खिलाने से लाभ होगा l
हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं ।

इस सप्ताह घर परिवार आपको यश दिलाएंगे, अपने क्रोध पर काबू रखें l कुल मिलकर यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 13,14

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

कमजोर लोग बदला लेते है ताकतवर लोग माफ करते है और समझदार लोग नजरअंदाज l इस सप्ताह आपको यही करना है नजर अंदाज… आप जीतना नेगेटिव लोगो को अवॉयड करोंगे आप उतनी तरक्की करोंगे l इस सप्ताह आप को  रोज सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करना चाहिए।

साथ ही, इस मंत्र का जप भी करें- मंत्र :- कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमूले सरस्वती, करमध्ये तू गोविंद प्रभाते कर दर्शनम्।
इस मंत्र का अर्थ यह है कि हमारे हाथ के आगे वाले भाग में महालक्ष्मी, हाथ के मूल भाग में सरस्वती और हाथ के मध्य यानी बीच में भगवान विष्णु का वास है। सुबह उठते ही हथेलियां देखने से इन तीनों देवी-देवता के दर्शन का पुण्य प्राप्त होता है। इनकी कृपा से दिनभर के काम में सफलता और शांति मिलती है।आप सफलता के एक दम करीब है l यह सप्ताह सफल सप्ताह है 

इस सप्ताह  जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी।

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes

यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 12,13,14

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button