बेंगलुरु टेस्ट : भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला, पहला विकेट गया 11/1

बेंगलुरु, 4 मार्च : भारत ने अपना पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर गवा दिया l मुकुंद को बिना खाते खोले ही चलते बने l इससे पहले यहाँ खेले जा रहे दुसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l इससे पहले पुणे टेस्ट में भारत की बहुत ही शर्मनाक हार हुई थी l आज भारत के कप्तान विरत कोहली ने यह कहा की हमने हमारे पीछले मैच से काफी कुछ सिखा है l दोनों टीमे इस प्रकार है l
भारत अभिनव मुकुंद ,लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाने, करुण नायर, रविनचंद आश्विन, व्रीधिमान सहा(विकेटकीपर) रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव व इशांत शर्मा,
ऑस्ट्रेलिया : मैट रेनशा (Matt Renshaw),डेविड वार्नर (David Warner),स्टीवन स्मिथ (Steven Smith(c)),शौन मार्श (Shaun Marsh),पीटर हन्द्स्कोम्ब (Peter Handscomb),मिथ्चेल्ल मार्श (Mitchell Marsh),मैथयु वेड (Matthew Wade(w)), मित्त्चेल्ल स्टेर(Mitchell Starc), स्टीवे ओ कीफ़े(Steve O’Keefe),नाथन लयोन (Nathan Lyon),जोश हज्लेवूड (Josh Hazlewood)