
BJP-Pravkta Sambit-Patra Main Corona-Lakshna
नई दिल्ली (समयधारा) : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं।
इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल संबित पात्रा को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
आधिकारिक तौर पर संबित पात्रा की तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं आई है।
BJP-Pravkta Sambit-Patra Main Corona-Lakshna
गौरतलब है की बीजेपी के तेज तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा टीवी डीबेट्स में हमेशा से छाये रहते है l
बता दें कि संबित पात्रा खुद भी डॉक्टर हैं। वह हिंदू राव हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर रहे हैं।
राजनीति की बात करें तो संबित पात्रा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी सीट से इलेक्शन लड़ा था।
लेकिन बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा ने उन्हें हरा दिया था।
इसे पहले 2012 में संबित ने बीजेपी से ही निगम पार्षद का चुनाव भी लड़ा था।
तब कश्मीरी गेट से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन वह हार गए थे। फिलहाल संबित टीवी डिबेट्स में छाए रहते हैं।
BJP-Pravkta Sambit-Patra Main Corona-Lakshna
हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबित पात्रा के जल्द ठीक होने की कामना वाला ट्वीट किया l
Wishing Sambit Patra Ji a speedy recovery. Take care. @sambitswaraj https://t.co/gNUY8ndGLh
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 28, 2020
फिलहाल संबित पात्रा को कोरोना है या नहीं इसकी जांच होगी।
लेकिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
वह महाराष्ट्र सरकार में दूसरे कोरोना संक्रमित मंत्री थे। इससे पहले एनसीपी कोटे से मंत्री जितेंद्र अहवाद संक्रमित हुए थे।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व PWD मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना संक्रमित
बात करें भारत की तो
पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 6,387 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,51,767 हो गयी है l इसमें से 83,004 एक्टिव केस हैl
पिछले 24 घंटे में 170 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4337
हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में 3935 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 64425 मरीज ठीक हो चुके हैl
चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी
अब लॉकडाउन में नहीं मिलेगी आपको पूरी सैलरी, सरकार ने आदेश लिया वापस
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
राज्यों में महाराष्ट्र-54758 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l
भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!!
इसके पीछे तमिलनाडू-17728, गुजरात-14821, दिल्ली-14465,राजस्थान-7536, मध्य प्रदेश-7024, और उत्तरप्रदेश-6548 सहित कई राज्य आते है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l

- महाराष्ट्र – 54,758 मौतें – 1695
- तमिलनाडू – 17,728 मौतें – 118
- गुजरात – 14,821 मौतें – 888
- दिल्ली – 14,465 मौतें – 276
- राजस्थान – 7,536 मौतें – 167
- मध्य प्रदेश – 7,024 मौतें – 300
- उत्तर प्रदेश – 6,548 मौतें – 165
- वेस्ट बंगाल – 4,009 मौतें – 278
- आंध्रप्रदेश – 3,171 मौतें – 56
- बिहार – 2,983 मौतें – 13
- कर्नाटक – 2,283 मौतें – 44
- पंजाब – 2,106 मौतें – 40
- तेलंगाना – 1,991 मौतें – 53
- जम्मू कश्मीर – 1,759 मौतें – 23
- ओडिशा – 1,517 मौतें – 7
- हरियाणा – 1,305 मौतें – 16
- केरल – 963, मौतें – 5
- असम – 616, मौतें – 4
- झारखंड – 426, मौतें – 4
- उत्तराखंड – 401, मौतें – 3
- छतीसगढ़ – 361, मौतें – 0
- चंडीगढ़ – 266 मौतें – 3
- त्रिपुरा – 207, मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
- हिमाचल प्रदेश – 247, मौतें – 5
- गोवा – 67 मौत – 0
- लद्दाख – 53, मौतें – 0
- पांडेचेरी – 46, मौत – 1
- मणिपुर – 39, मौत – 0
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- मेघालय – 15 , मौते – 1
- नागालेंड -4 मौतें – 0
- दादर नगर हवेली – 2, मौत – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 2,मौत – 0
- मिजोरम – 1, मौत – 0