
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
नई दिल्ली, (समयधारा) : तमाम आंकड़े के विशलेषण से हमने पहले ही बता दिया था कि,
भारत में जल्द ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख पार कर जायेगी l
अब हमारे विशेषज्ञों और अन्य अध्यनों से पता चला है कि कोरोना के कुल मामले 2 लाख
और देखते ही देखते 3 लाख का आंकडा जल्द पार करनेवाले है l
अगर अभी के ताजा हालातों पर नजर डाले तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है l
रोज के 1000 नए केस से फैलने वाला कोरोना पहले दुगुनी- फिर तिगुनी और अब चौगुनी गति से बढ़ रहा है l
चिंता की बात यह है कि पिछले तीन दिनों से रोजाना 5000 के आसपास केस सामने आ रहे है l
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh

जानिए पिछले 10 दिनों के कोरोना के आंकड़े l (COVID 19 : रोज लगभग 5000 नए केस के आने से ख़तरा बड़ा, कुल आंकडा 1,01,139)
- 10 मई – 3,277 नए केस
- 11 मई – 4,308 नए केस
- 12 मई – 3,607 नए केस
- 13 मई – 3,525 नए केस
- 14 मई – 3,722 नए केस
- 15 मई – 3,967 नए केस
- 16 मई – 3,970 नए केस
- 17 मई – 4,987 नए केस
- 18 मई – 5,242 नए केस
- 19 मई – 4,970 नए केस
पिछले 10 दिनों में कोरोना के 41,575 मामले सामने आये है यानी कोरोना के रोज 4157/4158 मामलें l
और अगर पिछले 5 दिनों की बात करें तो 23,136 यानि लगभग 4,627 मामले रोज के l
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
अगर इन आंकड़ों को ही आगे जारी रखें l10 जून तक 2 लाख और 25 से 30 जून के बीच देश में कोरोना के 3 लाख मामले हो जायेंगे l

और अगर इनमे और उछाल आता है, करीब 7500 मरीज रोज तो 15 से 20 जून के आसपास ही देश में कोरोना के 3 लाख मामले हो जायेंगे l
और अगर रोज के 10000 मामले सामने आये तो 3 लाख का आंकडा 5 से 10 जून के बीच ही हो जाएगा l
प्रशासन के तमाम दावों के बीच कोरोना पर अभी भी हम अंकुश नहीं लगा पाए है l Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
ऐसे में लॉकडाउन4 में छूट कोरोना के लिए संजीवनी का काम करेगी l सरकार के तमाम दावें फेल हो जायेंगे l
हमारी करीब 50 दिनों की मेहनत पर पल भर में पानी फिर जायेगा l
महाराष्ट्र में देश के कुल मरीजों की संख्या के लगभग 35 प्रतिशत मरीजों का घर है l और सबसे ज्यादा खतरा यही से है l
मुंबई में कोरोना ने अपना आतंक मचा रखा है l घनी आबादी वाले मुंबई के धारावी में नए केस कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है l
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh

मुंबई से लगातार नए केस सामने आ रहे है l इनमे से कई मरीजों में कोरोना के संक्रमण का पता काफी देरी से चला l
कारण कोरोना संक्रमित व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण का नजर नहीं आना l
इसका मतलब अब कोरोना दिखेगा भी नहीं और वो हमें आपको अपनी जकड़ में जकड़ लेगा l
कोरोना के लक्षणों को लेकर हमने कई पोस्ट पहले भी की है आप उन्हें पढ़ सकते है.
WHO की चेतावनी- COVID-19 में जुड़ गया है ये नया खतरनाक लक्षण
विश्व अस्थमा दिवस: अस्थमा मरीज कोरोना से ऐसे करें बचाव
भारत पहुंचा कोरोनावायरस, जानें लक्षण और सुरक्षित रहने के उपाय
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
तेजी से फैल रहा है कोरोनावायरस, जानें क्या है कोरोनावायरस, लक्षण और बचाव के उपाय
कोरोना विशेष रिपोर्ट : जानियें कोरोना के बारे में तथ्य-भ्रांतियां-बचाव-इलाज सब कुछ…
WHO ने कोरोनावायरस को घोषित किया ग्लोबल इमरजेंसी,जानें क्या है Coronavirus,लक्षण,बचाव के उपाय

अब जब इन लक्षणों को जब आप जानेगें तो आप के अन्दर चिंता व भय का माहौल बन जाएगा l
चिंता करने की जरूरत है दोस्तों इस समय कोरोना से दूर रहने में ही भलाई है l
अगर मज़बूरी या बहुत जरुरी न हो तो घर से बाहर न निकलें कम से कम 20 से 25 दिन अपने आप को घर में ही रखें l
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
लॉकडाउन 4 में कोरोना संक्रमित व्यक्ति कही भी हो सकते है l आपका जिगरी दोस्त हो या कोई रिश्तेदार सभी से दुरी बनाकर रखें l
न किसीको घर में बुलाएं न किसी के घर जाएँ l अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें l
अगर घर में 50 साल से ऊपर या 15 साल से कम उम्र का व्यक्ति हो तो उसका विशेष ध्यान रखें l
दोड़भाग वाली जिंदगी में हमारा ह्यूमिनिटी सिस्टम काफी कमजोर हो गया है l खासकर दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में रहने वाले लोगों का l

इसलिए कोरोना शहरों के लोगों को बहुत ही जल्दी अपनी चपेट में ले रहा है l
अगर आपको और अपने परिवार वालों को कोरोना से बचाना है तो इस समय इसका एक ही इलाज है और वो है घर में ही रही सुरक्षित रहें l
जान है तो जहाँ है यह कहावत को अपने अन्दर बैठा ले l
Corona-Ke-Marij-Honge 2-se-3-Lakh
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







