breaking_newsHome sliderबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

बॉलीवुड सीक्रेट : ट्विंकल ने भेजा अपने डॉक्टर को ऐसा अश्लील मेसेज की अक्षय भी गए चौक..!!

मुंबई,6 मई, बॉलीवुड सीक्रेट : ट्विंकल ने भेजा अपने डॉक्टर को ऐसा अश्लील मेसेज की अक्षय भी गए चौक..!!

 ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बारे में तो सभी लोग जानते है l

पर हम बात कर रहे है यहाँ उनके एक ऐसे सीक्रेट की जिसे जानकार आप दंग रह जायेंगे l  

अपनी बात को बेबाकी से कहने वाली ट्विंकल खन्ना ने अपने डॉक्टर को ऐसा संदेश लिख दिया था कि उनके पति के साथ-साथ उनके डॉक्टर को भी उन पर यकीन नहीं हुआ था।
खुद ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब वह प्रेग्नेंट थी और जिस डॉक्टर के पास वह अपना चेकअप कराने जाती थी वह उनका फैमिली डॉक्टर था, इसलिए वह उनकी बहुत देखभाल करते थे।
Bollywood Secret: Twinkle sent his doctor to such an obscene message.
बॉलीवुड सीक्रेट : ट्विंकल ने भेजा अपने डॉक्टर को ऐसा अश्लील मेसेज की अक्षय भी गए चौक..!! Bollywood Secret: Twinkle sent his doctor to such an obscene message.

ट्विंकल ने बताया कि एक बार उनके डॉक्टर अपने परिवार के साथ लंदन घूमने गए हुए थे, लेकिन वहां भी उन्हें ट्विंकल की इतनी चिंता हो रही थी कि वह हर आधे घंटे में उनसे फोन करके पूछ रहे थे कि सब ठीक है न।

डॉक्टर के बार-बार फोन करने से ट्विंकल को गुस्सा आ गया और उन्होंने उन्हें मैसेज लिखा कि डॉक्टर आप अपनी पत्नी के साथ घूमने गए हैं, इसलिए बेहतर होगा कि मेरे शरीर के बारे में न सोचकर अपनी पत्नी का शरीर देखें।

उनके इस मैसेज पर उनके डॉक्टर को इतनी हैरानी हुई कि उन्होंने अक्षय को फोन कर दिया। उसके बाद अक्षय ने पूरी बात संभाली और टीना को समझाया। यही नहीं ट्विंकल अक्सर ऐसा करती रहती हैं और फिर उन्हें अपनी कही हुई बात समझ में आती है।

शायद यही कारण है अक्षय ट्विंकल को प्यार तो करते हैं, लेकिन वह उनसे हर बात शेयर नहीं कर पाते। अक्षय कुमार बॉलीवुड के परफेक्ट हसबैंड में से एक हैं, लेकिन हाल ही में अक्षय ने ट्विंकल के बारे में और अपनी पसंद के बारे में जो बताया उसे सुनकर अब लोगों की उनके बारे में राय बदल जाएगी।

दरअसल,  जब अक्षय से उनकी बेस्ट फ्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ट्विंकल खन्ना की जगह किसी और का नाम लिया। उन्होंने कहा कि बेस्ट फ्रेंड वही होता है जिससे आप अपने दिल की हर बात शेयर करते हो और मैं भी अपनी उस बेस्ट फ्रेंड से अपनी दिल की हर बात शेयर करता हूं।

अक्षय की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ रिलीज हो गई है। अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रमोशन में काफी जोर-शोर से लगे हुए थे। फिल्म के प्रमोशन में ही ट्विटर पर अपने फैन्स से लाइव बातचीत की।

जहां उनके एक फैन ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड में आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है। जिसपर अक्षय ने जवाब देते हुए कहा, ‘मेरी मदर इन लॉ यानी डिंपल कपाड़िया।’ आपको बता दें कि अक्षय डिंपल के काफी करीब है और वह जब भी अपनी पत्नी टीना से नाराज होते हैं तो सीधे अपनी सास से उनके बारे में बात करते हैं।

खुद एक बार डिंपल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टीना की बेवकूफी सिर्फ और सिर्फ अ़क्षय ही हैंडल कर सकते हैं।

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button