breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Breaking : तेलंगाना में 29 मई व उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 31 मई तक लॉक डाउन बढ़ाया

देश भर में कोरोना के कुल 46,711 मामले, अब तक 1583 लोगों की मौत.

breaking lockdown-extended till-may-29-in-telangana may-31-in-ghaziabad-up

नई दिल्ली, (समयधारा) : देश भर में कातिल कोरोना की वजह से लॉक डाउन जारी है l 

यह लॉकडाउन3 17 मई को समाप्त होने वाला है l पर इस बीच एक बड़ी खबर आई है l तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया है,

जिसने लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ा दिया है l वही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है l 

इस तरह से तेलंगाना देश का पहला राज्य हो गया है जिसने लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है l

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गाइडलाइंस की मियाद 31 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है।

मंगलवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए।

4 मई से देशभर में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है जो फिलहाल के निर्देश के अनुसार 17 मई तक चलेगा।

ऐसे में गाजियाबाद प्रशासन के इस फैसले से एक महत्वपूर्ण संकेत मिले हैं।

breaking lockdown-extended till-may-29-in-telangana may-31-in-ghaziabad-up

समझा जा रहा है कि यह फैसला दूसरे जिलों के लिए नजीर बन सकता है

और आगे कोरोना के मामले बढ़ने पर दूसरे जिले या राज्य सरकारें इस तरह से लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां 17 मई से आगे जारी रख सकती हैं।

इस समय कोरोना के कुल केस देश भर में 46,711 मामले हो गए है l 

बात करें तेलंगाना की तो मामले 1085 हो गए है l दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है l 

इस समय उत्तर प्रदेश में कुल 2859 मामले आये है l जिनमे से करीब 53 लोगों की मौत हो चुकी है l 

इससे पहले आज देश भर में कातिल कोरना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l 

कोरोनावायरस (Coronavirus) मई में हर बीतते दिन के साथ और कातिल होता जा रहा है। अब तक भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,000 के भी पार हो गई है।

बीते 24 घंटे में  देश में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले 3900 (New COVID-19 cases 3900) आये है और बीते 24 घंटे में COVID-19 से 195 मौतें हो चुकी है।

breaking lockdown-extended till-may-29-in-telangana may-31-in-ghaziabad-up

मंगलवार सुबह तक कोरोनावायरस संक्रमितों (Corona Positive)  का आंकड़ा देश में 46433 तक हो चला। देश में कोरोना से अब तक 1568 मौतें हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आंकड़ों को जारी किया है।

अगर यूरोपीय देशों की बात करें तो वहां अब कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज हो रही है।

कोरोना से असंख्य मौत झेल चुके इटली,स्पेन और फ्रांस में बीते दिनों में  कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज हुई है।

हालांकि दुनिया भर में 36 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो चुके है और अकेले अमेरिका में 69 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है।

 

लेकिन अब भारत में भी मामले तेजी से बढ़ रहे है। पिछले चार दिनों में कोरोना के नए मरीज में लगभग 9,500 की वृद्धि हुई है l 

रविवार तक देश में प्रत्येक दिन 2000  नए कोरोना केस आ रहे थे लेकिन सोमवार रात तक यह आंकड़ा भी टूट गया और बीते 24 घंटों में देश में कुल 3900 नए केस आ गए।

यह हालात तब है जब भारत में तीसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown 3.0)लागू है।

सरकार का कहना है कि देश में टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है इसलिए आंकड़ा भी बढ़ रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण पर अभी काबू होता नहीं दिख रहा।

हालांकि सब्र करने की बात यह है कि अभी तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है। अभी तक 12,727 मरीज ठीक को चुके हैं।

देश में लॉकडाउन को भी बढ़ाकर 17 मई तक के लिए कर दिया गया है लेकिन बढ़ते मामले टेंशन दे रहे है।

लॉकडाउन के तीसरे चरण के दूसरे दिन में ही कोरोना आंकड़ों में विस्फोटक वृद्धि हुई है।

विश्वभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब ढाई लाख से अधिक हो गया है।

अगर कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित प्रभावित 20 देशों में डेली ग्रोथ रेट देखें तो भारत में वायरस बहुत ही तेज रफ्तार से फैल रहा है।

breaking lockdown-extended till-may-29-in-telangana may-31-in-ghaziabad-up

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कातिल कोरोना (Katil corona) कहर बरपा रहा है।अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4898 तक हो गया है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 349 नए केस आये है। हालांकि 1431 लोग ठीक हो चुके है।

लखनऊ में कल से अभी तक कोई नया केस नहीं लेकिन कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,700 के पार हो गई है।

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14541 हो गया है और 583 लोगों की मौ उत्तर प्रदेश में 2,766 हो गया है। 

यहां देखिएं देश में किस राज्य में कितने कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफा हुआ है।

COVID-19Indialatestupdate-totalcases46433,Katilcorona390024hours_optimized
image credit: NBT

 

breaking lockdown-extended till-may-29-in-telangana may-31-in-ghaziabad-up

 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button