Breaking News : बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद का निधन
संगीतकार साजिद वाजिद की जोड़ी टूटी, कोरोना से संगीतकार वाजिद का 42 साल के उम्र में निधन

breaking-news bollywoods-famous-musician-wajid-khan-dies due-to-corona
मुंबई (समयधारा) : बॉलीवुड को कोरोना की नजर लग गयी l
लॉकडाउन के दौरान पहले इरफ़ान खान, ऋषि कपूर और फिर दो दिन पहले बेजान दारूवाला का निधन हो गया l
और अब कोरोना से संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया l वह चेम्बूर के अस्पताल में भर्ती थे l
किडनी की बीमारी से वह पीड़ित थे l कुछ दिन पहले उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था l
मशहूर ज्योतिष बेजान दारूवाला का निधन
Breaking News : छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजित जोगी का निधन
म्यूजिक की दुनिया में साजिद-वाजिद काफी पॉप्युलर जोड़ी थी, जो अब टूट चुकी है।
हाल ही में वाजिद ने लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुए सलमान खान के गाने ‘प्यार करो ना’ और ‘भाई भाई’ गानों को उन्होंने ही कम्पोज़ किया था।
42 साल की अचानक उनके इस तरह निधन से फैन्स और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग हैरान हैं। इस वक्त बॉलिवुड गहरे सदमे में है।
हाल ही में इरफान खान और फिर ऋषि कपूर के निधन से अभी उबरे भी नहीं थे कि एक बड़ा धक्का फिर लग चुका है।
बॉलिवु़ड सितारों में से कइयों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रीटी जिंटा ने ट्वीट किया :
I used to call him my brother from another mother. Besides being unbelievably talented he was so gentle & sweet. I’m so heartbroken that I did not get to say Goodbye my sweet @wajidkhan7 I will miss you & our jam sessions forever. Till we meet again #RIP #WajidKhan #Gonetoosoon pic.twitter.com/RAq0pqHJwY
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) June 1, 2020
प्रियंका चोपड़ा, राज बब्बर, परिणीत चोपड़ा,सलीम मर्चेंट, सोनू निगम, मीका सिंह, वरुण धवन जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ ने भी वाजिद खान के निधन पर दुख जताया है।
Wajid Bhai you were the nicest, nicest nicest man! Always smiling. Always singing. All heart. Every music session with him was memorable. You will truly be missed wajid bhai. 🧡🧡 #WajidKhan
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 31, 2020
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर कहा, ‘भयानक समाचार, एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वह है वाजिद भाई की हंसी। उनका हमेशा मुस्कुराते रहना, बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त।
आप मेरे विचारों और प्रार्थना में हो।’ कांग्रेस नेता व फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने ट्वीट किया :
Terrible to hear that the extremely talented Wajid Khan is no more. His demise is like a rude jolt. Voice behind so many big hits & a great composer- he'll always be remembered for that friendly smile which was his best identity. RIP #WajidKhan Khan. You shall always be admired.
— Raj Babbar (@RajBabbar23) June 1, 2020
वाजिद खान के निधन पर सिंगर सलीम मर्चेंट ने गहरा शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘साजिद-वाजिद फेम मेरे भाई वाजिद के निधन के समाचार से मुझे काफी चोट पहुंची है। भाई, तुम बहुत जल्दी गए। यह हमारी बिरादरी के लिए बहुत बड़ा झटका है। मैं टूट गया हूं।
अरमान मालिक ने यह ट्वीट किया
I really feel saddened to hear the news of your untimely death.
Your memories will remain fresh in Our mind forever. It is really a very painful moment for Us and your family.
Remembering his wonderful and gentle soul will forever remain in our ❤️
Rest In Peace! #WajidKhan pic.twitter.com/MzqzMkgOss
— Armaanian🎵 (@Sidharth__Am22) June 1, 2020
मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘हम सबके लिए काफी दुखद समाचार है। सबसे टैलंटेड सिंगर और कम्पोजर जिन्होंने इतने सारे हिट दिए हैं, मेरे बड़े भाई वाजिद खान हमें छोड़ गए। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे। आपको हमेशा प्यार और सदा मिस करेंगे भाई। आपका म्यूजिक सदाबहार है, बॉलिवुड के लिए बहुत बड़ी क्षति।’
अदनान सामी
I’m shocked!! I’ve lost a dear brother Wajid! I can’t come to grips with this tragic news… He was such a beautiful soul..
Oh dear Lord, Please have mercy…🙏
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعون
May Allah SWT bless him in Jannat-ul-Firdaus…Ameen. 🤲
#WajidKhan pic.twitter.com/B6pO3HyuZM
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 31, 2020
सिंगर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर साजिद-वाजिद के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरे भाई वाजिद खान हमें छोड़कर चले गए।’
परिणीत चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा है, ‘वाजिद भाई, आप सबसे अच्छे इंसान थे। हमेशा मुस्कुराया करते थे। हमेशा गाते रहते। उनके साथ हर म्यूजिक सेशन यादगार रहा है। आप वाकई बहुत आएंगे वाजिद भाई।’
वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वाजिद खान के बारे में सुनकर शॉक्ड हूं। वह मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीब थे। वह आसपास रहने वाले सबसे अधिक पॉजिटिव लोगों में से एक थे। हम हमेशा आपको याद करेंगे, आपके बेहतरीन म्यूजिक के लिए शुक्रिया।’